Move to Jagran APP

गंगा एक्सप्रेस वे को चिह्नित भूमि पर बने मकानों का सर्वे शुरू

हसनपुर गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को चिह्नित की गई भूमि में निर्मित भवनों आदि का सर्वे शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 12:00 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 12:00 AM (IST)
गंगा एक्सप्रेस वे को चिह्नित भूमि पर बने मकानों का सर्वे शुरू
गंगा एक्सप्रेस वे को चिह्नित भूमि पर बने मकानों का सर्वे शुरू

हसनपुर : मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को चिह्नित की गई भूमि में बने मकान, चारदीवारी, बोरिग, कोठरी, पानी के हौज आदि का प्रशासन द्वारा सर्वे कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

loksabha election banner

गुरुवार को अधिकारियों के आदेश पर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता हरीश कुमार एवं राजस्व लेखपाल क्षेत्रपाल सिंह की टीम ने मंगरौला पहुंचकर गंगा एक्सप्रेस वे के लिए चिह्नित भूमि में बनी चारदीवारी, मकान, बोरिग, सबमर्शिबल, नलकूपों की कोठरी, पानी के हौज आदि का सर्वे किया। टीम द्वारा सर्वे पूरा कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

बता दें कि जनपद अमरोहा की हसनपुर तहसील के 25 गांवों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2284 किसानों की करीब 305.95 हेक्टेयर भूमि उनकी सहमति के आधार पर सर्किल रेट से चार गुना कीमत में खरीदी जाएगी। भूमि खरीदने के लिए आलेख प्रकाशन के बाद चिह्नित भूमि में बने मकान, चारदीवारी, बोरिग, सबमर्शिबल, पानी के हौज व नलकूप की कोठरी आदि का सर्वे कर उनकी भी कीमत लगाकर किसानों को मुआवजा दिलाने की कवायद चल रही है। जबकि चिह्नित भूमि में खड़े पेड़ों को काटकर बेचने की छूट तहसीलदार द्वारा पहले ही किसानों को दी जा चुकी है। अमरोहा जनपद में गंगा एक्सप्रेस वे पर टी प्वाइंट मंगरौला गांव के नजदीक हसनपुर अलीगढ़ मार्ग पर बनाया जाएगा। इन गांवों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस वे

हसनपुर तहसील के अकबरपुर शर्की, कुआडाली, पंडका, चक गुलाम अंबिया, सकतपुर करनपुर, मिर्जापुर डूंगर, खरसौली, गारबपुर उर्फ रूस्तमपुर, सेहदरा मिलक, चंदनकोटा, पांडली, पाइंदापुर एतमाली, पाइंदापुर मुस्तैकम, पिपलौती खुर्द, रूखालू, शकरौली, मंगरौला, दौलतपुर कला, कनैटा, सूमाठेर, तरारा, मकनपुर शर्की, राजपुर, सांपा व उझारी होते हुए गुजरेगा।

गंगा एक्सप्रेस वे के लिए चिह्नित भूमि में मकान, चारदीवारी, बोरिग आदि का पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता व राजस्व लेखपालों से सर्वे कराया जा रहा है।

विजय शंकर मिश्र, उपजिलाधिकारी, हसनपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.