Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में दुखद घटना: खेलते समय कपड़े गंदे हुए, सौतेली मां ने डंडे से पीटकर कर दी हत्या

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 08:37 PM (IST)

    अमरोहा में सौतेली मां ने चार साल की दत्तक बेटी जारा की मामूली बात पर डंडे से पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद झूठे बहाने बनाकर पुलिस को गुमराह किया, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। पुलिस ने आरोपी शाइस्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक च‍ित्र

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। अमरोहा में हुए दुखद घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिका मासूम जारा की मौत का राज शुक्रवार को सामने आ गया। सौतेली मां शाइस्ता ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी। इससे पहले उसने मासूम को डंडे से पीटा था। बात बस इतनी थी कि मासूम ने पहले शौच कर ली थी तथा बाद में खेलते समय नाले में गिरकर कप़डे गंदे कर लिए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शाइस्ता से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपित सौतेली मां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह नगर कोतवाली के मुहल्ला कुरैशी में रहने वाले हैंडलूम कारीगर मोहम्मद इस्लाम की चार साल की गोद ली हुई बेटी जारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके शरीर पर नीले निशान बने थे। जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है। परंतु घर में मौजूद उसकी सौतेली मां शाइस्ता ने पहले पति को गुमराह किया था।

    Untitled design (12)

    बाद में पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की थी। पति को काल कर बताया था कि जारा को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा पुलिस को जानकारी दी थी कि वह सीढि़यों से गिरकर घायल हुई थी। लिहाजा शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि गुरुवार को ही स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई थी, लेकिन मौत का कारण पता करने करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही थी।

    शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो स्थिति स्पष्ट हो गई। गला दबाकर मासूम की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शाइस्ता से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया। शाइस्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह पहले जारा ने कपड़ों में ही शौच कर ली थी। जिसे नहला कर कपड़े बदल दिए थे। उसके बाद वह बाहर खेलने चली गई थी। जहां नाली में गिरने से उसके कपड़े फिर गंदे हो गए थे।

    बताया कि इसी बात से वह गुस्सा थी। दोबारा कपड़े बदल कर उसने पहले जारा की डंडे से पिटाई की तथा बाद में गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस मामले में पति इस्लाम की तहरीर पर शाइस्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

     

    यह भी पढ़ें- अमरोहा में गंगा एक्सप्रेसवे पर पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

     

    यह भी पढ़ें- अमरोहा में बाइक से गिरकर महिला की मौत, तिगरी से स्नान कर लौट रही थीं घर वापस