Move to Jagran APP

ऐ दोस्त इब्ने साकिये कौसर हुसैन हैं..

हर साल की तरह इस बार भी नौ मुहर्रम को जोड़ियों का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में अजादारों ने नोहा ख्वानी की। सभी अजादार अलम की जोड़ियां लेकर चल रहे थे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 11:36 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 11:36 PM (IST)
ऐ दोस्त इब्ने साकिये कौसर हुसैन हैं..
ऐ दोस्त इब्ने साकिये कौसर हुसैन हैं..

अमरोहा: हर साल की तरह इस बार भी नौ मुहर्रम को जोड़ियों का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में अजादारों ने नोहा ख्वानी की। सभी अजादार अलम की जोड़ियां लेकर चल रहे थे। शाम को नगर के सभी अजाखानों में मजलिसों का आयोजन किया गया। इनमें कर्बला के शहीदों का जिक्र किया गया। जिसे सुनकर अजादार जार-जार रोए।

loksabha election banner

गुरुवार को अंजुमन तहफ्फुजे अजादारी के तत्वाधान में नौ मोहर्रम का जुलूस मुहल्ला बड़ा दरबार स्थित अजाखाना शम्स अली खां से बरामद हुआ। शाम चार बजे बरामद हुए इस जुलूस में अजादार जोड़ियां लिए हुए चल रहे थे। हुसैनी बाजा भी बज रहा था। अजादाराने हुसैन मशहूर मुनाकिब..ऐ दोस्त इब्ने साकिये कौसर हुसैन हैं..पढ़ रहे थे। जोड़ियों का यह जुलूस मंडी चौब स्थित अजाखाना मोहम्मद युसूफ, बड़ा बाजार, जट बाजार से गुजरकर कटकुई स्थित अजखाना दोस्त अली पहुंचकर संपन्न हुआ। कई स्थानों पर जुलूस का इस्तकबाल किया गया। यहां अजादारों ने नजरे हुसैन पेश की और जोड़ियों को उनके खास मकाम पर रख दिया गया। जुलूस का संचालन अंजुमन-ए-असगरी ने किया। जुलूस में अंजुमन तहफ्फुजे अजादारी के सदर हसन शुजा नकवी, नायब सदर लियाकत अमरोहवी, जनरल सेक्रेटरी जिया एजाज नकवी, डॉ.सईदुल हसन, युसूफ नकवी, शरफ अली खां, अमजद कमाल, तफजील नकवी, मोहम्मद फर्रूख, सईद परवेज, आदिल जफर खां, मिक्की नकवी, प्रोफेसर नाशिर नकवी, अली नकवी, गुलाम सज्जाद, हसन मुख्तार, खुर्शीद जैदी, अली हसनैन, तबारक अली, हकीम सैयद हुसैन, अलिम रजा, डॉ.नज्जार, गुफरान मेहदी, हुसैन हैदर, ताहिर अब्बास, शाने हैदर, चन्दन नकवी, सुहैल मुर्तजा, मुख्तार नकवी, डॉ.जमशेद कमाल, इख्तेदार हुसैन, वकारूल हसनैन खां, हसन इमाम, आलिम रजा, जावेद असगर, हकीम सुहैल, इमाम मेहदी, गुफरान मेहदी, हसन अब्बास, मौलाना अहसन अख्तर, मौलाना मुस्तफा वसीम, मौलाना अफरोज मुजतबा, वकारूल हसनैन खां, रिजवान अली, हसीन हैदर, शाने हैदर व अंजुमन रजाकाराने हुसैनी के रजाकारों ने शिरकत की। शाम को सभी अजाखानों में मजलिसों का आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.