Move to Jagran APP

मुहम्मद साहब ने दुनिया को दिया इंसानियत का पैगाम

हसनपुर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शाह विलायत की दरगाह पर जलसे का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 11:58 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 11:58 PM (IST)
मुहम्मद साहब ने दुनिया को दिया इंसानियत का पैगाम
मुहम्मद साहब ने दुनिया को दिया इंसानियत का पैगाम

हसनपुर : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शाह विलायत की दरगाह पर जलसे का आयोजन किया गया। इसमें तकरीर करते हुए मौलाना अनीस अहमद ने कहा पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया था। मुसलमानों को हुजूर के बताए हुए रास्ते पर चलकर उनकी सुन्नतों पर अमल करने, बुराइयों से बचकर अच्छाई और सच्चाई के रास्ते पर चलकर अपना जीवन गुजारना चाहिए। इस दौरान शाह विलायत की दरगाह पर सलाम पेश कर मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई। बाद में कुछ लोगों ने खानजादा वली की दरगाह पर पहुंचकर कुल शरीफ पढ़कर जश्न का समापन किया। कोरोना की गाइड लाइन के चलते इस बार भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर कस्बे में जुलूस नहीं निकाला जा सका। उधर, सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने शाह विलायत की दरगाह पर आयोजित जलसे में शिरकत कर लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर मुहम्मदिया एवं गुलामाने मुस्तफा कमेटी के सदर जैनुल आबेदीन खान, शकील चौधरी, नौशाद खान, पप्पू खान, हाजी अजमल खान, इमरान खान, शाहनवाज अंसारी, इंशाल्ला चौधरी, ईदवा खान, बदर कुरेशी आदि मौजूद रहे। उझारी में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

loksabha election banner

उझारी : नगर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अरबी महीने रबी उल अव्वल की 12 तारीख को इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब इस दुनिया में तशरीफ लाए थे। उनके आने की खुशी में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है। मंगलवार को सुबह से ही लोगों ने अपने घरों को सजा लिया और सड़कों पर हरे झंडे लिए हुए नजर आ रहे थे। हजरत शेख दाऊद मियां रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पर मुफ्ती फैजान रजा नईमी और कारी आबिद अली ने लोगों को खिताब फरमाया। उन्होंने कहा कुरान और हदीस में आया है कि अल्लाह की तरफ से जो भी नेमत पाओ उसकी खुशी मनाओ और शुक्रिया अदा करो। हमारे लिए सबसे बड़ी नेमत हजरत मुहम्मद साहब हैं। तकरीर के बाद सलातो सलाम हुआ और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ कराई गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर, कारी फहीम रिजवी, कारी मुरसलीन, कारी इशरत उल्ला, अलाउद्दीन सैफी, जफर सलमानी, अंसार सलमानी, जुनैद कुरेशी, आबिद रजा, मेराज अली, शाकिर मसूदी, हाफिज शाकिर, दिलशाद हुसैन, अनस कुरैशी, असलम कव्वाल, अब्दुल समद, गुलाम हुसैन, रहीमुद्दीन साबरी, नौशाद अली एडवोकेट, अकरम आदि मौजूद रहे। औद्योगिक नगरी में भी धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

गजरौला : औद्योगिक नगरी में ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। जामा मस्जिद नाईपुरा में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सांकेतिक जुलूस निकालकर शांति का पैगाम दिया गया। जुलूस नाईपुरा के प्रमुख मार्गों पर घूमकर समाप्त हो गया। इस अवसर पर जामा मस्जिद नाईपुरा के इमाम कारी रिजवान रजा, हाजी अहसान अली, अली हसन, अख्तर सैफी, फुरकान अली, फरमान, अनस, वशीर अहमद आदि मौजूद रहे। मदरसा फैजान ए सदारुल अफाजिल शकूराबाद में भी ईद मिलाद उन नबी को खुशी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इस मौके पर मुहम्मद सकलेन रजा इस्लामी, प्रबंधक मौलाना इस्लाम खान नईमी, नसीम अहमद, अब्दुल सत्तार, साजिद अली, साबिर, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.