Move to Jagran APP

गजरौला में मासूम छात्र की पेंचकस से गोदकर हत्या, बवाल

मुहल्ला अतरपुरा में एक दुकानदार ने सात वर्षीय एक छात्र की पेंचकस से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Sep 2019 11:50 PM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 06:19 AM (IST)
गजरौला में मासूम छात्र की पेंचकस से गोदकर हत्या, बवाल
गजरौला में मासूम छात्र की पेंचकस से गोदकर हत्या, बवाल

गजरौला : मुहल्ला अतरपुरा में एक दुकानदार ने सात वर्षीय एक छात्र की पेंचकस से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। यह छात्र गुरुवार की दोपहर दो बजे से लापता था। शुक्रवार की सुबह आरोपित की स्टोरनुमा कोठरी में छात्र का शव प्लास्टिक के बोरे में मिलने से सनसनी फैल गई। इससे भड़के परिजनों व मुहल्लेवासियों ने पहले आरोपित की पिटाई कर पुलिस को सौंपा। उसके बाद शव को थाना चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की के साथ वाहनों में तोड़फोड़ का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। घंटों हंगामें के बाद किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। पुलिस अभी हत्या की वजह नहीं तलाश पाई है। अतरपुरा निवासी कर्मवीर सिंह का सात वर्षीय पुत्र राहुल शिव इंटर कालेज में कक्षा एक का छात्र था। गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे स्कूल से लौटने के बाद मुहल्ले के ही सुनील केसरी के पुत्र विशाल की परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। इस दौरान विशाल ने उसका अपहरण कर अपनी दुकान में बंद कर लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। वहीं बच्चा न मिलने से परेशान लोगों ने शाम को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। उधर, विशाल ने पेंचकस से राहुल का शरीर गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मासूम के शव को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर दुकान में रख लिया। शुक्रवार को तड़के करीब चार बजे शव को मकान के सामने बनी एक कोठरी में ले गया और वहां पर गड्ढा खोदकर उसे दबाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी जन्म सिंह की नजर कोठरी पर पड़ी। उसने इसकी जानकारी दूसरे पड़ोसी तेजपाल व भूपेंद्र सिंह को दी। विशाल कोठरी में ताला लगाकर मकान में चला गया। इससे तीनों पड़ोसियों का शक और गहरा गया। दो घंटे बाद करीब पांच बजे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मुहल्ले के लोगों ने एकत्र होकर जब कोठरी को ताला खुलवाकर देखा तो बोरे में लाश मिली। इससे मुहल्ले के महिला-पुरुषों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने हत्यारोपित को दबोचकर उसकी धुनाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाकर किसी तरह थाने पहुंचाया। वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए मासूम के शव को इंदिरा चौक पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान वाहन निकालने का प्रयास करने पर भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी। इस दौरान एसएसआइ प्रमोद पाठक, दारोगा रामप्रकाश तिवारी व धर्मेंद्र बालियान सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इसी दौरान एसपी डॉ. विपिन ताडा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर लोग आरोपित को अपने सामने लाने की मांग कर रहे थे। लगभग चार घंटे बाद अन्य प्रशासनिक अफसरों के अलावा विधायक राजीव तरारा व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। इन्होंने आरोपित के साथ कड़ी कार्रवाई व पीड़ित परिवार को शासन से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन देकर लोगों कों शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके चलते करीब पांच घंटे तक घटनास्थल से लेकर थाना चौराहे तक हंगामे के हालात बने रहे। कोठरी से बरामद किया शव

loksabha election banner

मुहल्ला अतरपुरा में लापता बालक का शव एक कोठरी से बरामद हुआ है। पुलिस ने कोठरी के स्वामी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। लापता मासूम के परिजनों की तहरीर पर रात में नौ बजे अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। उसे हत्या में तरमीम किया जा रहा है। घटनास्थल का भी जायजा लिया गया है। पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक, अमरोहा। शव संग कत्ल के राज को भी थी गड्ढे में दबाने की थी तैयारी

गजरौला : मुहल्ला अतरपुरा से मासूम राहुल गायब होने के बाद हर कोई परेशान था। शुक्रवार की सुबह चार बजकर 10 मिनट पर पड़ोस में रहने वाला ई-रिक्शा चालक जन्म सिंह शौच करने के लिए छत पर बने शौचालय में गया था। वहां से उसने देखा कि विशाल अंधेरे में घर के सामने बनी कोठरी में गड्ढा खोद रहा है। इस पर उसका माथा ठनक गया। उसने वहीं के तेजपाल सिंह को बुलाया और मौके पर पहुंचे गए। उन्हें देखकर विशाल घबरा गया और पढ़ाई का रजिस्टर ढूढ़ने की बात कहकर कोठरी में ताला जड़कर घर चला गया। इसके करीब एक घंटे बाद मुहल्ले के लोग एकत्र हुए और विशाल को बुलाकर कोठरी का ताला खुलवाया। काफी देर बाद ताला खुलने के बाद तलाशी ली तो मासूम का शव बोरे में बंद पड़ा मिला। हंगामे व मारपीट के बीच विशाल ने बताया कि वह शव को दबाने के लिए ही गड्ढा खोद रहा था। अगर जन्म सिंह की नजर कोठरी पर नहीं पड़ती तो शव के साथ-साथ इस कत्ल का राज भी दफन हो जाता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.