Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाेदाई में मिले ये सोने के सिक्के... घी बेचने के बहाने घर में घुसीं, 8.5 लाख रुपये ठग ले गईं राजस्थान की महिलाएं

    Updated: Sat, 03 May 2025 03:50 PM (IST)

    Amroha News गजरौला में पीतल के सिक्कों को सोना का बताकर राजस्थान की महिलाओं ने एक गृहणी को ठगी का शिकार बना लिया। महिलाओं ने 8.40 लाख की ठगी कर ली। ये महिलाएं घी बेचने का बहाकर बनाकर घर में दाखिल हुई थीं। जब महिला ने अपने बेटे को ये सिक्के दिखाए तो उनकी जांच कराने के बाद ठगी की जानकारी हुई।

    Hero Image
    पीतल के सिक्के दिखातीं ठगी का शिकार महिला।

    जागरण संवाददाता, गजरौला। घी बेचने के बहाने घर में घुसीं राजस्थान की दो महिलाओं ने पीतल के सिक्कों को सोना का बताकर कारोबारी की मां से आठ लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना की जानकारी होने पर होश उड़ गए। मामले की तहरीर थाने में दी गई है। पुलिस ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना नगर के मोहल्ला बैंक कॉलोनी की है। यहां बस्ती मार्ग पर स्पोर्टस के सामान की दुकान करने वाले आशीष शर्मा का घर बना हुआ है। उनकी मां उमा शर्मा घर पर थीं।

    एक मई की दोपहर करीब तीन बजे राजस्थान की दो महिलाएं और एक बच्चा घी बेचने के बहाने उनके घर पर पहुंचे। उमा शर्मा ने घर में बुलाकर काफी देर तक घी चेक करते हुए अपने समधी को घी दिलवाया। इसी दौरान इन दोनों महिलाओं ने उमा शर्मा से कहा कि रानी मां हमारे पास सोने के कुछ सिक्के हैं जो, खोदाई की दौरान मिले हैं। इन सिक्काें को एक मुस्लिम बाबा खरीदने के लिए पीछे पड़ा हुआ है लेकिन, हम उसे देना नहीं चाहते हैं। आप भली महिला हैं, इसलिए दस लाख रुपये में आप ली ले लो।

    महिलाओं के झांसे में फंसीं उमा शर्मा

    उमा शर्मा इन महिलाओं के झांसे में फंस गई और घर में रखी आठ लाख 40 हजार रुपये की नकदी लाकर ठगी करने वाली इन महिलाओं को सौंप दी। कुछ ही देर में दोनों महिलाएं छोटे आकार के 100 सिक्के कारोबारी की मां को देकर चली गई।

    बेटे को दिखाए सिक्के तो नकली निकले

    अब शनिवार को उमा शर्मा ने अपने पुत्र को इस मामले के बारे में बताते हुए जब सिक्के दिखाए तो वह सोने की बजाए पीतल के निकले। सुनार से चेक कराने पर हकीकत सामने आई और ठगी का अहसास हुआ।  मामले की तहरीर थाने में दी गई है। कस्बा प्रभारी अतवीर सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    पति हैं बीमार, पेंशन पर लिया था 5.60 लाख का लोन

    उमा शर्मा के पति रामौतार शर्मा बीमार चल रहे हैं। वह बिजली विभाग में लाइनमैन के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्हीं के इलाज के लिए उमा शर्मा ने पति की पेंशन पर 5.60 लाख रुपये का लोन लिया था। बाकी पैसे बेटे की दुकान के रखे हुए थे। मगर, टप्पेबाजी करने वाली महिलाएं शिकार बनाकर सब धनराशि को ले गईं। इस घटना के बारे में जो, सुन रहा है। वह भौचक हो रहा है। 

    ये भी पढ़ेंः एक चार्ज में 200 KM की दूरी, कीमत 38 करोड़ रुपये... रोजाना होती हैं स्टार्ट; लेकिन डिपो में हैं ये इलेक्ट्रिक बसें

    ये भी पढ़ेंः नाम NH 719-डी, 88 KM बस 60 मिनट में... ग्वालियर-आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 30 महीने में बनकर होगा तैयार