Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: स्कूल में नॉनवेज लाने पर नाम काटने को लेकर हुआ विवाद, Video वायरल; जांच कमेटी गठित

यूपी के अमरोहा में स्कूल के प्रधानाचार्य व छात्र की मां के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीड‍ियो में बच्चे की मां आरोप लगा रही है कि स्कूल में उनके बेटे के साथ अन्य छात्र मारपीट करते हैं। वहीं प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा का आरोप है छात्र खाने में मांसाहार लेकर आता है जिसे लेकर आपत्ति है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 06 Sep 2024 09:33 AM (IST)
Hero Image
छात्र की मां व प्रिंसिपल के बीच वाद-विवाद वी‍ड‍ियो वायरल।- वीड‍ियो ग्रैब

जागरण संवाददाता, अमरोहा। यूपी के अमरोहा में एक स्कूल में छात्र द्वारा लंच में नॉनवेज लाने व धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में नाम काटने को लेकर छात्र की मां व प्रिंसिपल के बीच वाद-विवाद हो गया। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण तूल पकड़ रहा है। इसका वीडियो वायरल होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन सदस्य कमेटी गठित कर पूरे प्रकरण पर जांच बैठा दी है।

गुरुवार को जोया रोड स्थित हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य व छात्र की मां के बीच स्कूल में नोकझोंक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीड‍ियो में बच्चे की मां आरोप लगा रही है कि स्कूल में उनके बेटे के साथ अन्य छात्र मारपीट करते हैं। स्कूल स्टाफ कार्रवाई के बजाय उल्टे उनके बच्चे को ही सजा के तौर पर प्रताड़ित करता है। बच्चे को दिन भर कमरे में बंद रखने व स्कूल से नाम काटने का भी आरोप लगाया।

नॉनवेज लाने आर धर्म‍िक ट‍िप्‍पणी करने का आरोप

प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा का आरोप है छात्र खाने में मांसाहार लेकर आता है, जिसे लेकर आपत्ति है। साथ ही धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणी भी करता है। जिसको लेकर अन्य बच्चों के अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल होने पर डीएम राजेश कुमार त्यागी ने डीआओएस विष्णु प्रताप सिंह को जांच के निर्देश दिए थे।

जांच कमेठी गठ‍ित 

डीआईओएस ने बताया कि बच्चे की मां और प्रधानाचार्य के बीच नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ है। जांच कमेटी गठित की है।