Move to Jagran APP

हर रविवार मां गंगे के द्वार चलाया स्वच्छता अभियान

गजरौला हर रविवार मां गंगे के द्वार कार्यक्रम के तहत नमामि गंगे गंगा विचार मंच के कार्यकत

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 11:28 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 11:28 PM (IST)
हर रविवार मां गंगे के द्वार चलाया स्वच्छता अभियान
हर रविवार मां गंगे के द्वार चलाया स्वच्छता अभियान

गजरौला : हर रविवार मां गंगे के द्वार कार्यक्रम के तहत नमामि गंगे गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तिगरी व ब्रजघाट स्थित गंगा तटों पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नहीं रुकेंगे ,नहीं थकेंगे और स्वच्छ करेंगे घाट के उदघोष लगाते हुए बिखरा पड़ा कूड़ा-करकट एकत्र कर दूर डलवाया।

loksabha election banner

अमरोहा के नमामि गंगे गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं की टीम ने जनपद के पौरारा, जल्लौपुर सतैडा पुठ, तिगरी और ब्रजघाट स्थित गंगा घाटों पर अलग -अलग टीमों के रूप में पहुंचकर कर जिला संयोजक ठा. संजय सिंह , लाखन सिंह, सुरेश राणा, ओमशरण तोमर के नेतृत्व में साप्ताहिक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। टीमों में शामिल सदस्यों ने सुबह से गंगा घाटों पर पहुंच नि:स्वार्थभाव से स्वच्छता कार्य किया। इस दौरान घाटों का समतलीकरण, स्नान हेतु कम वेग धारा के स्थानों का चयन कर व्यवस्थित कर वहां पसरे कूड़े-करकट को एकत्र कर बोरों में भरकर निश्चित स्थान पर निस्तारित किया।

ओमशरण तोमर ने पौरारा घाट पर श्रद्धालुओ से कोरोना महामारी रहने तक अनावश्यक भीड़ न जुटाने को कहा। मास्क व अंगोछे को अपने चेहरे पर अवश्य रखने पर जोर दिया। टीम में रतन, लोकेश सुरेश,राणा रामकेश, केवट वेदराम, ,मनोज, मित्रपाल, रवि सैनी, राजेन्द्रसैनी, गजेन्द्र, संतराम गौतम, होती लाल कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दीपदान की मांग अनुमति

गजरौला : नमामि गंगे गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं की टीम ने रविवार को जिला संयोजक ठाकुर संजय सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी उमेश मिश्रा से मिलकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए किए जाने वाले दीपदान की अनुमति प्रदान करने की मांग की। कहा मान्यता के तहत महाभारत काल जितनी पुरानी इस परपंरा के निर्वहन की अनुमति मांगी जा रही है। चूंकि शासन ने कोरोना संक्रमण के चलते मेला आयोजन पर रोक लगा रखी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.