Move to Jagran APP

भाई व बहनोई ने की थी हरिओम की हत्या

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहरका गांव में 27 अगस्त की रात हुई हरिओम उर्फ शेरू की हत्या अपनों ने ही की थी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Sep 2020 06:59 PM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2020 06:59 PM (IST)
भाई व बहनोई ने की थी हरिओम की हत्या
भाई व बहनोई ने की थी हरिओम की हत्या

हसनपुर : कोतवाली क्षेत्र के सोहरका गांव में 27 अगस्त की रात हुई हरिओम उर्फ शेरू की हत्या से बुधवार को पुलिस ने पर्दा हटा दिया। पत्नी, भाई व बहनोई ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। उन्हें गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

loksabha election banner

सीओ सतीश चंद पाण्डेय ने कोतवाली में प्रेसवार्ता कर घटना का राजफाश किया। बताया हरिओम उर्फ शेरू (30) वर्ष गलत संगत में पड़ गया था। शराब पीने एवं जुआ खेलने में बुग्गी, इंजन, भैंस तथा खेती की कुछ जमीन भी बेच दी और मकान को बेचने की तैयारी कर रहा था। पत्नी चंपा देवी शराब एवं जुआ का विरोध करती तो वह पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। 27 अगस्त की शाम को भी उसने पत्नी चंपा देवी को शराब के नशे में बुरी तरह पीटा था। जेठ पान सिंह व जेठानी ने किसी तरह से उसका बचाव किया।

हरिओम उर्फ शेरू की हरकत से तंग आकर उसके बडे़ भाई पान सिंह व थाना गजरौला के गांव फिरोजपुर गड़ावली निवासी बहनोई जगदीश ने पत्नी चंपा देवी से अनुमति लेकर रात को करीब एक बजे रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपितों द्वारा जुर्म का इकबाल करने पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक व रस्सी बरामद कर चालान कर दिया है। राजफाश करने में यह रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक गजेंद्र पाल शर्मा, कांस्टेबल अंकुर कुमार, हर्षित कुमार, नितिन कुमार, शाहरूख अली तथा महिला कांस्टेबल विमलेश। बाइक न फिसलती तो मुश्किल हो जाता इंसाफ

हरिओम उर्फ शेरू की हत्या उसके अपनों के हाथों की गई थी। हत्या करने के बाद शव गंगा में फेंकने जा रहे थे। रास्ते में बाइक फिसलने से शव गिर गया। उधर किसान फसल की सिंचाई कर रहे थे। इस वजह से वह शव को रास्ते में ही पड़ा छोड़कर फरार हो गए। रिश्तों का कत्ल करते हुए नहीं कांपते अपनों के हाथ

बावनखेड़ी नरसंहार के बाद तेजी से हो रहे रिश्तों के कत्ल, सर्किल में एक माह में पांच हत्याएं

राशिद चौधरी, हसनपुर: कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव में 14 अप्रैल 2008 की रात शिक्षक शौकत अली की इकलौती शिक्षामित्र बेटी शबनम द्वारा प्रेमी सलीम के साथ मिलकर माता, पिता, दो भाई, एक भाभी, एक भांजी तथा सात माह के मासूम भतीजे का कत्ल करने से मानवता कांप उठी थी।

देशभर में चर्चित हुए बावनखेड़ी नरसंहार के बाद से हसनपुर में रिश्तों के कत्ल की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। लोग हर घटना के बाद कहते हैं घोर कलियुग आ गया है। अपने ही अपनों का कत्ल कर रहे हैं। कुछ माह पूर्व आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव जेबड़ा मुस्तकम में छप्पर बनाते समय बुजुर्ग पिता राजाराम की सगे बेटे सतपाल ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। 13 अगस्त को इसी थाना क्षेत्र के दढि़याल गांव निवासी अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर सुरक्षा का वचन देने वाले पति सुनील पाल ने पत्नी सुमन की मिटटी के बहाने जंगल ले जाकर कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी थी। 15 अगस्त को ग्राम पौरारा में पुश्तैनी दुकान के मामूली विवाद में रामकेश 40 वर्ष की छोटे भाई भगवानदास ने गड़ासे से हत्या कर दी थी। 21 अगस्त को हसनपुर कोतवाली के बावनखेड़ी गांव में परचून के दुकानदार अबरार उर्फ गुडडन की गोली मारकर बहन के जेठ के बेटों ने हत्या कर दी थी। 26 अगस्त को मछरई गांव के रास्ते में गोली मारकर की गई इरम की हत्या भी उसके अपने सगे संबंधियों के द्वारा ही की गई थी। 27 अगस्त को सोहरका गांव में हरिओम उर्फ शेरू की हत्या उसके सगे भाई, पत्नी व सगे बहनोई के द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। तो गला काटते हुए नहीं पसीजता दिल

अपनों का गला रेतकर हत्या करने की बात सुनकर भले ही लोगों का कलेजा कांप उठता है लेकिन, अपनों के हत्यारों का हत्या करते हुए न तो दिल पसीजता और न ही उन्हें हत्या के बाद कोई पछतावा होता। रिश्तों का कत्ल करके हंसते हुए पुलिस के हाथों में पहुंचकर जेल चले जाते हैं। हत्यारों के माथों पर कोई सिकन दिखाई नहीं देती। अपने ही अपनों का कत्ल कर रहे हैं तो आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है। कहीं पति के साथ पत्नी सुरक्षित नहीं है तो कहीं पत्नी के साथ पति। खास बात यह है कि हाल में हुई हत्याएं किसी बड़ी रंजिश को लेकर नहीं हुई हैं। मामूली बात पर हसनपुर सर्किल में करीब छह माह में छह रिश्तों के कत्ल हुए हैं। हर कत्ल को सुनकर लोग यहीं कहते हैं कि भाई घोर कलयुग आ गया है। अब रिश्तों के कोई मायने नहीं रह गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.