Amroha Crime News: अमरोहा में महिला से दुष्कर्म और छेड़छाड़, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज
अमरोहा में एक महिला ने दो युवकों के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर दहेज की मांग को लेकर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद भी युवक उसका यौन शोषण करता रहा। इसी दौरान पीड़िता के रिश्तेदार एक अन्य युवक ने उसे बैंक लोन दिलाने का झांसा देकर छेड़छाड़ की।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। रिश्ता भी तय हो गया, लेकिन दहेज की मांग को लेकर रिश्ता टूट गया। उसके बाद भी युवक दुष्कर्म करता रहा। इसी दौरान युवती के रिश्तेदार युवक ने बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर छेड़छाड़ की। अब दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाली युवती का प्रेम प्रसंग मुहल्ला रज्जाक बाजार निवासी नजम से चल रहा था। आरोप है कि शादी का वादा कर नजम ने युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। हालांकि दोनों के स्वजन ने पिछले दिनों उनका रिश्ता भी तय कर दिया था। परंतु दहेज के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया तो रिश्ता भी टूट गया। उसके बाद भी नजम ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर की छेड़छाड़
युवती का आरोप है कि इसी दौरान रिश्तेदार युवक मुंतजिम ने उसे बैंक से लोन दिलाने का झांसा दिया और आधार कार्ड ले लिया, ताकि दहेज की मांग को पूरा कर सके। युवती ने मुंतजिम पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कार्रवाई न होने पर रविवार को युवती ने अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी। साथ ही एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में नजम व मुंतजिम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी को पिलाया 4 चम्मच जहरीला सिरप, घर में ही तड़पता हुआ छोड़ा; फिर...