Move to Jagran APP

एसओसी धमकी प्रकरण की जांच करेंगे एडीएम व एएसपी

चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी नितिन चौहान द्वारा किसानों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की जांच टीम करेगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2020 12:17 AM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 06:02 AM (IST)
एसओसी धमकी प्रकरण की जांच करेंगे एडीएम व एएसपी
एसओसी धमकी प्रकरण की जांच करेंगे एडीएम व एएसपी

अमरोहा : चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी नितिन चौहान द्वारा किसानों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार व वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। साथ ही उसको निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

loksabha election banner

हसनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगेश्वरी के मझरा फूलपुर में चकबंदी का कार्य होना था लेकिन, लॉकडाउन के कारण चकबंदी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। हाल ही में कई किसानों ने डीएम से मिलकर जमीनों की पैमाइश की गुहार लगाई थी। इस पर बुधवार को चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी किसानों से राय लेने गांव पहुंचे। आरोप है एक किसान पर वह आग बबूला हो गए और अभद्रता की। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद अफसर हरकत में आए हैं। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच कराने के लिए कमेटी गठित कर दी है। अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद व अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप को जांच के लिए नामित किया गया है। उनसे हर बिदु पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में अगली कार्रवाई होगी।

उमेश मिश्र, जिलाधिकारी। चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी पर की जाए सख्त कार्रवाई

अमरोहा : गुरुवार की दोपहर 12 बजे फूलपुर गांव के तमाम किसान एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात की। कहा चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी ने किसान राजेंद्र सिंह को खुली धमकी दी है। झूठे मुकदमे में फंसाने को चेताया है। इसकी वीडियो रिकार्डिंग है और वायरल भी हो रही है। किसानों ने उसको बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान राजेंद्र सिंह के अलावा चमन कसाना, प्रमोद नागर, वेदपाल, श्यामवरी सिंह, मोहित शर्मा जयकीरत सिंह, राजपाल सिंह, तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे। किसानों के पक्ष में उतरे कांग्रेसी

अमरोहा: जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की दोपहर एक बजे डीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि हसनपुर तहसील के गांव फूलपुर में जब तक किसानों की फसलें खेतों में खड़ी हैं तब तक चकबंदी प्रक्रिया को रोका जाए। धमकी देने वाले एसओसी पर एफआइआर कराकर उसको बर्खास्त किया जाए। इस दौरान हाजी खुर्शीद अनवर, फैजआलम राइनी, सलीम खान एडवोकेट, यासिर अंसारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.