अमेठी, संवादसूत्र। शनिवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई युवक के शव के पास एक बाइक मिली है। आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान हो सकी। कोतवाली के कुशीताली गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे कुछ लोग मवेशी चराने गये थे। उन्हीं लोगों की मदद से जानकारी हुई कि वह दूबेपुर के मजरे नुवावा के रामकिशोर का पुत्र जितेंद्र कुमार था।
पुलिस ने दी घरवालों को सूचना
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। उनकी मौजूदगी में मृतक का पंचनामा किया गया।
पत्नी से चल रहा था विवाद
युवक का पत्नी पूजा से विवाद चल रहा था। लोगो के मुताबिक एक सप्ताह पहले वह परदेश से आया था । दो दिन पूर्व पत्नी पूजा भी मायके से घर आई थी। सुबह जितेंद्र उर्फ जीतलाल ने अपनी पत्नी की पिटाई की । उसके बाद उसे गंभीर दशा में सीएचसी खुद ले गया। जब चिकित्स ने घटना की जानकारी चाही तो उसने बताया कि वह छत की सीढ़ी से गिर गई। जिससे गंभीर चोट लग गई। हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
शर्ट बदलने का बहाना कर निकला सीएचसी से
इसी बीच जितेंद्र ने चिकित्सक से कहा कि शर्ट खून से लाल हो गई इसे बदलकर आ रहा हूं। अस्पताल से फरार होने के बाद आधे घंटे तक वह नहीं आया। इस दौरान चिकित्सक महिला का इलाज करते रहे। इसी बीच महिला ने जानकारी दी कि उसकी पिटाई की गई है । अस्पताल से कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी गई । इसके बाद पुलिस घटना की पूरी जानकारी ली। मायके वाले आकर उसे जिला अस्पताल ले गये । उधर, पता चला कि जितेंद्र ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।