Move to Jagran APP

अमेठी में सौगातों की बरसात, कैबिनेट मंत्री ने कहा-2022 तक कच्चा नहीं रहेगा कोई घर Amethi News

करोड़ों की लागत से स्थापित होने वाली योजनाओं का करेंगी शिलान्यास व लोकार्पण। गौरीगंज के चौहनापुर गांव में करेंगी जनसभा को संबोधित।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 28 Aug 2019 05:33 PM (IST)
अमेठी में सौगातों की बरसात,  कैबिनेट मंत्री ने कहा-2022 तक कच्चा नहीं रहेगा कोई घर  Amethi News
अमेठी में सौगातों की बरसात, कैबिनेट मंत्री ने कहा-2022 तक कच्चा नहीं रहेगा कोई घर Amethi News

अमेठी, जेएनएन। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कोशिशें जिले में अपना रंग दिखाने लगी हैं। चुनाव जीतने के तीन महीने में एक अरब 44 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत हो चुकी है। 742 सड़कों के प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है। इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बुधवार को दी। 90 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों के साथ गेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा भी डिप्टी सीएम ने करते हुए कहा कि अमेठी के विकास के लिए देश व प्रदेश की सरकारों के खजाने का मुह खुला हुआ है। 

loksabha election banner

 

विकास क्या होता है यह अब अमेठी में गांव-गांव दिखेगा। स्थानीय सांसद स्मृति ने भी मंच से डिप्टी सीएम व योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अमेठी के विकास के लिए सभी फिक्रमंद हैं। केशव मेरे भाई हैं और बहन को रक्षाबंधन के त्योहार पर करोड़ों की सड़कों का उपहार दिया है। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि आने वाले तीन सालों में अमेठी के साथ ही सूबे में कोई घर कच्चा नहीं रहेगा। सबको पक्की छत मिलेगी। विकास महकमें के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी भी दी कि अगर जनता का काम नहीं हुआ और शिकायतें मिली तो सीधे निलंबन होगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विमान से लखनऊ पहुंची और वहां से हेलीकॉप्टर से जिले स्थित गौरीगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस के करीब बने हेलीपैड पर उतरीं। यहां गौरीगंज के दरपीपुर गांव में बने नंद घर का लोकार्पण कर सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद गर्भवती महिलाओं गोद भराई की रस्म में शामिल हुईं।

पूर्व सांसद ने आधा भी काम किया होता तो आज अमेठी विकास में आगे होता: केशव प्रसाद 
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इससे पहले जो यहां सांसद थे वो गरीबों की बात करते थे, लेकिन अब जो सांसद है वो गरीबों के लिए काम करती है। उन्होंने  92 करोड़ के लागत की सात परियोजना की घोषणा की। जिसमें लोकनिर्माण विभाग की कई सड़कें शामिल है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के सांसद बनने के बाद इतने कम समय मे जो विकास कार्य हुआ है उसका आधा भी अगर पूर्व के सांसद करते तो आज अमेठी विकास में बहुत आगे होता है। कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। अमेठी में जब कमल खिल गया था मैं जान गया था कि कश्मीर से अब अनुच्छेद 370 समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रधानमंत्री  मोदी जी का कार्यक्रम होता है तो सब जगह खिलखिलाहट होती है, लेकिन पाकिस्तान में मायूसी छा जाती है और वहां चिड़चिड़ाहट होती है। उन्होंने ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दो कार्यक्रमों में एक अरब 44 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम किया है। मैं उनको बधाई देता हूं कि वह अमेठी के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।

मंच पर ही हुई हंसी ठिठोली 

तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह व कैबिनेट मंत्री के बीच मंच पर ही केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम की मौजूदगी में जमकर हंसी-ठिठौली हुई, जिससे पूरा कैंपस एक बार हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। 

गौरीगंज के विकास का उठाया मुद्दा 
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मंच से गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र की सड़कों व दूसरी अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए कहा कि अमेठी को अब गांव-गली की सड़कों व गरीबों की पीड़ा महसूस करने वाला सांसद मिला है। 

तिलोई, सिंहपुर, मुसाफिरखाना ब्लाक मुख्यालय की बदलेगी सूरत 
तिलोई विधायक की मांग पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने तिलोई, सिंहपुर व मुसाफिरखाना ब्लाक मुख्यालय की सूरत बदलने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द यहां काम शुरू होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.