अमेठी, संवाद सूत्र। पुलिस ने सुलतानपुर रायबरेली रोड पर मोजमगंज पुल के पास से स्कार्पियों पर सवार सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 11 लाख 32 हजार नकदी, 566.7 ग्राम पीली धातु (सोना जैसा) बरामद किया गया है। उनके खिलाफ मुकदामा दर्ज कर उन्हें आयकर विभाग लखनऊ के हवाले कर दिया गया है।
पकड़े गए सात आरोपितों में से दो राजस्थान के : पुलिस आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पकड़े गए आरोपितों में से दो राजस्थान के बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक सफेद स्कार्पियों को उन्होंने रोका। उसकी तलाशी ली तो उसमें सोना व नकदी मिला। उससे संबंधित कागजात मांगे गए तो वे नहीं दिखा सके।
आरोपितों को किया गिरफ्तार : इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद रफीक व मोहम्मद अली निवासी गौसिया शेरानी आवाद, थाना खुनखुना, जिला नागौर, मो. इरफान, मो. इकरार निवासी पूरे मदार मोहना, थाना जायस, पुनीत सिंह निवासी चुड़ियाला, थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, अश्विनी त्यागी निवासी झाबिरन कस्बा, थाना देवबंद, सहारनपुर, सचिन कुमार निवासी छितौड़ा, थाना खतौली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।
दुबई से लाते थे सोना : पुलिस की पूछताछ में पुनीत व इकरार ने बताया कि वे लोग यह धंधा काफी दिनों से कर रहे हैं। वे लोग दुबई से हवाई जहाज से दो पैकेट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट आए। जिसमें एक पैकेट बेच दिया था जबकि एक पैकेट बचा हुआ है। बरामद रुपये उसी बिक्री के हैं।
मुकदमा दर्ज कर आयकर विभाग को सौंपा : कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर इतने शातिर हैं कि वे सोने को एक डिब्ब में रख लेते थे। उसमें ऐसा केमिकल मिलाते थे कि वह एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों की पकड़ में नहीं आता था। उन्होंने बताया कि सभी आराेपितों पर केस दर्ज कर उन्हें आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।