अमेठी, जागरण संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर घटिया भोजन देने का आरोप लगाते हुए खाना खाने से मना कर दिया। छात्रों के तेवर देख शनिवार को असिस्टेंट कमिश्नर लखनऊ जनार्दन उपाध्याय, एसडीएम राकेश कुमार, सीओ मयंक द्विवेदी के साथ स्कूल पहुंचे। जहां अफसरों ने छात्र-छात्राओं से वार्ता की। असिस्टेंट कमिश्नर के समझाने के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। तब जाकर छात्रों ने खाना खाया।
यहां कक्षा छह से लेकर 12 तक के छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस विद्यालय में छात्रों की संख्या 556 है। शुक्रवार की सुबह विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार सक्सेना रीजनल कार्यालय लखनऊ के अधिकारी के आदेश पर प्रतापगढ़ जिले के जवाहर नवोदय स्कूल में डैमेज कंट्रोल के लिए गए थे। उनके जाने के बाद छात्रों ने दोपहर के भोजन काे घटिया भोजन होने का आरोप लगाते हुए खाने से बहिष्कार कर दिया।
छात्र डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। तब एसडीएम राकेश कुमार स्कूल पहुंचे। छात्रों की बातों को सुनने के बाद उन्होंने मेस और हास्टल की जांच की। एसडीएम ने छात्रों को समझाया और चले गए। एसडीएम के समझाने के बाद शाम को जूनियर के छात्र छात्राओं ने खाना खाया पर कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने भोजन नहीं किया।
शनिवार को छात्र रीजनल आफिस के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। स्कूल प्रशासन की सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर श्री उपाध्याय स्कूल पहुंचे और छात्रों से वार्ता की। उनके आश्वासन के बाद छात्रों ने भोजन ग्रहण किया।
स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि विद्यालय में मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित है। कुछ छात्र मोबाइल का प्रयोग करते दिखे तो 20-22 छात्रों का मोबाइल जमा करा लिया गया था। जिससे छात्रों ने अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया। अब छात्र शांत हैं।