संवादसूत्र, अमेठी: प्रदेश सरकार ने जिले से लेकर ब्लाक तक की सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान के तहत चयनित कर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था। डेढ़ माह तक अभियान संचालित हुआ। लेकिन, सड़कों को केलव कागजों में गड्ढा मुक्त किया गया, हकीकत में तो सड़कों की दशा आज भी बदतर है। जरौटा उत्तरगांव मार्ग पर कई बड़े बड़े गड्ढे हैं, जिसे ठीक करने के लिए सड़क पर गिट्टियां तो डाली गईं लेकिन गड्ढा के ऊपर पेंटिंग का कार्य नहीं हुआ है। इससे राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
ठेंगहा शुकुलपुर मार्ग पर बड़े गड्ढा से आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गड्ढा मुक्त करने के लिए यहां भी सड़क किनारे गिट्टियां गिराई गईं। लेकिन, मौजूदा समय में गड्ढा को भरा नहीं गया। सड़क पर बोल्डर गिराये जाने से लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। ठेंगहा बबुरी मार्ग पर सड़क पर कई बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिन्हें भरने के लिए विभाग की ओर से मार्ग किनारे बोल्डर भी गिराया गया। लेकिन, अभी तक मार्ग की पेंटिंग का कार्य नहीं हो सका।
ठेंगहा रानीपुर टीकरमाफी बाजार मार्ग पर रानीपुर बाजार के पास सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। विभाग की ओर से कई माह पहले बोल्डर गिराया गया। लेकिन, मार्ग में डालकर बस छोड़ दिया गया उसे ठीक नहीं कराया गया। दो ब्लाक के लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। बोझी से खरथू संपर्क मार्ग पर भी बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। गड्ढा मुक्त अभियान में सड़क का चयन किया गया। आधे अधूरे मार्ग को गड्डा मुक्त करके ठेकेदार ने काम छोड़ दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को गड्ढा मुक्त किया गया। लेकिन, गांव तक आने में सड़क पर बहुतायत गड्ढे हैं। दो जनपद को जोड़ने वाले संग्रामपुर से सांडवा चंडिका मार्ग पर कई गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में गड्ढा मुक्त अभियान में संग्रामपुर की ओर गड्ढे भरे तो गए, लेकिन अब फिर इनके उखड़ने का क्रम शुरू हो गया है। इसी मार्ग पर बोझी बाजार में गड्ढों की भरमार है। यहां पर सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं कराया गया। अमेठी किठावर मार्ग से खेदा मार्ग पर भी गड्ढों की भरमार है। गड्ढा मुक्त अभियान के दौरान सड़क को आधा अधूरा गड्ढा मुक्त किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के कुछ गड्ढों को ही ठीक किया गया। जिम्मेदार इस काम को आधा अधूरा छोड़ कर गायब हो गए हैं।
मामला संज्ञान में आने पर सान्या छावड़ा के सीडीओ का कहना है कि, गड्ढा मुक्त अभियान में चयनित सड़कों का सत्यापन कराया जायेगा। चयनित सड़के गड्ढा मुक्त नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।