Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूनसान घर से आभूषण और विदेशी करेंसी लेकर फरार हुए चोर, परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 10:17 PM (IST)

    एक शांत घर में चोरी हो गई, जहां चोर आभूषण और विदेशी मुद्रा चुराकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके।

    Hero Image

    चोरों ने आभूषण-विदेशी करेंसी चोरी की।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। सूनसान घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने दो लाख का आभूषण और 20 हजार की विदेशी करेंसी उठा ले गए। पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आलापुर के अछती गांव के रामवीर चौहान विदेश में रहते थे। करीब छह वर्ष पूर्व वह घर लौट आए। इसके बाद घर पर रहकर खेती-बाड़ी का कामकाज करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका पुराना घर गांव में है। बाहर परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की रात्रि चोरों ने पुराने घर को निशाना बनाया। पुराने घर में चोरों ने घुसकर आलमारी और बॉक्स का ताला तोड़ दिया। इसमें रखा करीब दो लाख का आभूषण और 20 हजार की विदेशी करेंसी उठा ले गए।

    इसकी जानकारी स्वजन को सुबह हुई, जब पुराने घर पर पहुंचे। देखा तो आलमारी और बॉक्स के ताले टूटे थे। पुलिस ने जांच करते हुए स्वजन से पूछताछ किया। निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    ट्यूबवेल से मोटर चोरी

    सम्मनपुर में अमौली मोहिउद्दीनपुर (पेठिया) गांव के किसान रामरूप मिश्र ने खेतों की सिंचाई के लिए बिजली विभाग से कनेक्शन लेकर नलकूप पर दो हार्स पावर का मोटर लगा रखा था। सोमवार की रात चोर नलकूप पर पहुंचे और टीनशेड तोड़कर अंदर घुसकर नलकूप पर लगा मोटर खोल कर उठा ले गए।

    मंगलवार की सुबह किसान खेत पर आलू की सिंचाई के लिए पहुंचा तो ट्यूबवेल के अंदर से मोटर गायब देखकर वह सन्न रह गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है।

    चोरों ने की दो बाइकों की चोरी

    जलालपुर/हंसवर में चोरों ने दो बाइकों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों मामले में केस दर्ज किया है। पीड़ित विनोद कुमार सिंह ने चोरी की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। कटका के दुल्हूपुर कला गांव में गांव के विनोद कुमार सिंह घर से सामने बाइक खड़ी किए थे।

    गत 10 नवंबर की रात्रि चोर बाइक उठा ले गए। स्वजन को इसकी जानकारी सुबह हुई। निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

    वहीं, हंसवर के बरैयामाफी गांव में सात नवंबर को बरात आयी थी। अयोध्या जिले के महाराज के मड़ना गांव के सर्वेश कुमार बरात में आए थे। इस दौरान चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।