Move to Jagran APP

बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का हल्लाबोल

जिले की पांचों तहसीलों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च भी निकाला।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 12:49 AM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 05:06 AM (IST)
बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का हल्लाबोल
बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का हल्लाबोल

अंबेडकरनगर : गन्ना किसानों का बकाया, बिजली दर में बढ़ोतरी, अपराधों के रोकथाम, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी आदि के विरोध में समाजवादी पार्टी ने सभी तहसीलों पर पैदल मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा।

loksabha election banner

अकबरपुर तहसील में सपा जिला कार्यालय से पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, एमएलसी हीरालाल यादव एवं जिलाध्यक्ष रामशकल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाए। राज्यपाल को संबोधित 30 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले की जर्जर एवं गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत कराई जाए। एमएलसी ने कहा कि बेसहारा पशुओं को आश्रय स्थल ले जाएं क्योंकि ये सड़क दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए। इसमें जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा, सुनील यादव, राम चंद्र गौड़, जगदीश राजभर, हाजी अकमल, विधानचंद्र चौधरी, राम चरन प्रजापति, हरीराम मौर्य, धीरेंद्र त्रिपाठी, रामकृष्ण वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, महेंद्र यादव, रोहित, मनोज यादव, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

भीटी में 22 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम भूमिका यादव को सौंपा। ज्ञापन में ओलावृष्टि व बाढ़ से नष्ट फसलों की क्षतिपूर्ति, यूरिया खाद की उपलब्धता, फर्जी एनकाउंटर, छात्रों की फीस माफ करने तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार आदि देने की मांगें शामिल हैं। आशीष पांडेय उर्फ दीपू, मलखान सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद यादव, जितेंद्र यादव, जगदंबा यादव, रमेश यादव, सुरेंद्र यादव, पवन यादव, अमरनाथ पटेल, शेष कुमार वर्मा, नंदू यादव, चौधरी उत्तम आदि शामिल रहे।

जलालपुर में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम महेंद्र पाल सिंह को सौंपा। राजितराम यादव, फूलचंद्र यादव, अनीसुर्रहमान, राजेंद्र चौधरी, हैदर अब्बास, गुलजार, अंकुश वर्मा, राम प्रताप यादव, आलोक, केशव पटेल, नदीम अंसारी, विपिन बिहारी, भीम निषाद, विक्की आदि मौजूद रहे।

टांडा में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिषेक पाठक को सौंपा। इसमें पूर्व विधायक गोपीनाथ वर्मा, पूर्व एमएलसी अजय उर्फ विशाल वर्मा ने सरकार को किसान छात्र नौजवान विरोधी बताया। प्रदर्शन में महामंत्री मुजीब अहमद, कसीम अशरफ, रईस अहमद, मनजीत मौर्य, बलिकरन राजभर, संदीप यादव, मुशीर आलम, रणजीत पासवान, आत्माराम वर्मा, दिनेश वर्मा, रवींद्र वर्मा, अरविद यादव आदि शामिल रहे।

आलापुर में सपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। आलापुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सिंह, भीमलाल कनौजिया, योगेंद्र त्रिपाठी, अनवर सादात अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता रामनगर चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा से पैदल नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। 17 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव को सौंपा। रामजगत प्रजापति, बालगोविद त्रिपाठी, रवींद्र यादव, विश्वनाथ यादव, राजबहादुर यादव व उमेश चौहान आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.