Move to Jagran APP

निर्विघ्न चुनाव कराने में 15 बिदुओं पर लगेगी क्लास

पंचायत चुनाव को निर्विघ्न निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को होगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 09:16 PM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 09:16 PM (IST)
निर्विघ्न चुनाव कराने में 15 बिदुओं पर लगेगी क्लास
निर्विघ्न चुनाव कराने में 15 बिदुओं पर लगेगी क्लास

अंबेडकरनगर: पंचायत चुनाव को निर्विघ्न, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य पोलिग पार्टी, आरक्षित समेत अतिरिक्त मिलाकर कुल 3030 पोलिग पार्टियों के 12 हजार 120 कार्मिक इसमें शामिल होंगे। राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज में प्रशिक्षण देने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

loksabha election banner

छह दिनी प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय व सहायक में राजमंगल चौधरी के अलावा मास्टर ट्रेनों को नामित किया गया है। मतदान कार्मिक 15 बिदुओं में मतदान सामग्री समेत विभिन्न प्रपत्रों के लिफाफे तैयार करने में दक्ष होंगे। यहां प्रत्येक दिन तीनों पालियों में करीब 500 कार्मिक प्रशिक्षित किए जाएंगे। पहले दिन 12 अप्रैल को पहली पाली में एक से 169 तक, दूसरी पाली में 170 से 338 तक व तीसरी पाली में 339 से 507 तक की पोलिग पार्टियों के कार्मिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। 13 अप्रैल को पहली पाली में 508 से 676 तक, दूसरी पाली में 677 से 845 तक व तीसरी पाली में 846 से 1014 तक की पोलिग पार्टियों के कार्मिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। 14 अप्रैल को पहली पाली में 1015 से 1183 तक, दूसरी पाली में 1184 से 1352 तक व तीसरी पाली में 1353 से 1521 तक की पोलिग पार्टियों के कार्मिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। 15 अप्रैल को पहली पाली में 1522 से 1690 तक, दूसरी पाली में 1691 से 1859 तक व तीसरी पाली में 1860 से 2028 तक की पोलिग पार्टियों के कार्मिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। 16 अप्रैल को पहली पाली में 2029 से 2197 तक, दूसरी पाली में 2198 से 2366 तक व तीसरी पाली में 2367 से 2535 तक की पोलिग पार्टियों के कार्मिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। 17 अप्रैल को पहली पाली में 2536 से 2704 तक, दूसरी पाली में 2705 से 2873 तक और तीसरी पाली में 2874 से 3030 तक की पोलिग पार्टियों के कार्मिक इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.