Move to Jagran APP

गंदगी भगाने निकले डीएम और सीडीओ

अंबेडकरनगर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान को परवान चढ़

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 11:25 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 11:25 PM (IST)
गंदगी भगाने निकले डीएम और सीडीओ
गंदगी भगाने निकले डीएम और सीडीओ

अंबेडकरनगर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान को परवान चढ़ाने के लिए सरकारी मशीनरी भी जुट गई। शिक्षण संस्थाओं से लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर से गंदगी को दूर भगाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचल तक स्वच्छता की मुहिम तेज हो चुकी है।

prime article banner

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता के खातिर रविवार को अवकाश के दिन हाथ में झाड़ू थाम लिया। देखते ही देखते मातहत अधिकारी और कर्मचारी भी सफाई में जुट गए। जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया तो मुख्य विकास अधिकारी उमेश नारायण पांडेय के साथ जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र और जिला पंचायतराज अधिकारी राम आशीष चौधरी ने विकास भवन परिसर में कर्मचारियों के साथ सफाई का अभियान चलाया।

प्रशासनिक अधिकारियों के स्वच्छता अभियान में खुद उतरने के बाद जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचल तक सफाई के मिशन को पंख लग गए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में में विभागाध्यक्षों ने सफाई की। वहीं तहसीलों में उप जिलाधिकारी तथा ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में गंदगी को दूर भगाने का अभियान पहली पाली में चला। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार और विकासभवन सभाकक्ष में स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम और सीडीओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इससे इतर बीएन इंटर कॉलेज के तत्वावधान में रविवार को एनसीसी कैडेटों ने शिक्षकों के साथ जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर सफाई की। स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल 65वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कमां¨डग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रसेन पाठक के निर्देश पर भारत सरकार के स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान तीसरी कंपनी, छठवीं कंपनी और 263 जेडी ट्रूप्स के लगभग 240 कैडेटों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयं सेवकों द्वारा रेलवे स्टेशन अकबरपुर, बस स्टैंड अकबरपुर तथा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन कुमार ¨सह, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, केयर टेकर विवेक तिवारी, केयर टेकर अखिलेश, नायब सूबेदार अब्दुल कादिर, सीएचएम भेरा राम, हवलदार कृष्ण बराल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी तथा संजय ¨सह, जीआरपी अकबरपुर के इंस्पेक्टर मोहम्मद नसीम, सब इंस्पेक्टर राकेश मिश्रा, कांस्टेबल हेमंत चौहान, संजय कुमार यादव, बस स्टैंड के क्षेत्रीय प्रबंधक कमाल अहमद खान, इंचार्ज धीरेंद्र ¨सह, आदित्य मिश्रा, मिश्रीलाल, कलीम अशरफ आदि लोगों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। यात्रियों ने एनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयं सेवकों के इस कार्यों की जमकर प्रशंसा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.