Move to Jagran APP

गमजदा माहौल में निकला पहली मुहर्रम का जुलूस

अंबेडकरनगर : नगर के मोहल्ला शहजहांपुर स्थित मस्जिद रजा के निकट से सुन्नी समाज ने पहली म

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 10:11 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 10:11 PM (IST)
गमजदा माहौल में निकला पहली मुहर्रम का जुलूस
गमजदा माहौल में निकला पहली मुहर्रम का जुलूस

अंबेडकरनगर : नगर के मोहल्ला शहजहांपुर स्थित मस्जिद रजा के निकट से सुन्नी समाज ने पहली मुहर्रम का जुलूस निकाला। नारे तकबीर, नारे रिसालत, नारे हैदरी व हुसैन का दामन नहीं छोड़ेंगे के गगन भेदी नारे संग दरगाह अब्दुल्लाहपुर तक गया। पहली मुहर्रम का दूसरा जुलूस पेवाड़ा मीरानपुर से मुनीर अहमद, शौकत, जाबिर, लल्लू शाह आदि की ओर से बुधवार की रात्रि 10 बजे अलम जुलूस निकाला गया। अपने तयशुदा रास्तों से होता हुआ देर रात्रि पुन: चौक पेवाडा़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में अंजुमन अकबरिया के परवेज मेंहदी, रजा अनवर, हसन अब्बास, जुल्फेकार हुसैन, मसर्रत हुसैन आदि ने नौहाखानी किया। अचानक हुई बारिश पर आस्था भारी पड़ी, अंजुमन के लोगों ने जमकर सीनाजनी किया। अंजुमन के सचिव हसन अस्करी मजलिसी, हाजी सज्जाद हुसैन, रेहान जैदी, इम्तियाज हुसैन, सलमान अब्बास रिजवी, राजा, मेहदी रजा, डॉ. कासिम हुसैन, डॉ. आमिर अब्बास आदि मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था कस्बा चौकी प्रभारी सरदार सतनाम ¨सह ने अपनी टीम के साथ संभाली।

loksabha election banner

-----------जारी रहा मजलिसों का दौर-अंबेडकरनगर : दूसरी मुहर्रम को भी पूर्व निर्धारित मजलिसे हुई मीरानपुर में मौलाना गुलाम मुर्तुजा रिजवी कामरान ने शाहिद हुसैन व सरवर हुसैन के अजाखाने में मजलिसों को संबोधित करते हुए कहा- जब महजर-ए-शहादत पेश हुआ तो जनाबे सययदा ने कहा बाबा मेरे हुसैन को रोयेगा कौन? नबी ने कहा ़खुदा मेरी उम्मत से एक गिरोह पैदा करेगा, जो हर साल हुसैन की याद ता•ा करेंगे। नौहाख्वानी करेंगे, सीना•ानी करेंगे।

--------------बड़ी दरगाह का अधिकारियों ने किया निरीक्षण-जलालपुर : मुहर्रम के गमजदा त्योहार को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस जहां सर्तकता का दावा कर रही है। वहीं उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ¨सह, सीओ अमर बहादुर, प्रभारी निरीक्षक नीरज ¨सह, सीडीपीओ बलराम ¨सह, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने मुहर्रम कमेटी व अंजुमनों से जुड़े अजादार पदाधिकारियों के साथ कर्बला रौजा हजरत कासिम, छोटे-बड़े इमामबाड़ा जाफराबाद व बड़ी दरगाह चिलवनिया का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.