Move to Jagran APP

दीवार ढहने से दंपती की मौत, घर गिरने से कई घायल

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया। थाना क्षेत्र के चकौरा गांव (गढ़ा) में संदीप 25 व 24 वर्षीय

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 10:37 PM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2019 06:24 AM (IST)
दीवार ढहने से दंपती की मौत, घर गिरने से कई घायल
दीवार ढहने से दंपती की मौत, घर गिरने से कई घायल

अंबेडकरनगर : रविवार को चौथे दिन लगातार मानसूनी बारिश जारी रही। तेज व धीमी बारिश के बीच घरों के गिरने का सिलसिला जारी है। जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में रविवार की भोर में दीवार गिरने से दंपती की मौत हो गई। फसलों पर भी बारिश का असर पड़ा है। काली घटाएं छाए रहने के संग रिमझिम फुहार से मौसम सर्द हो चुका है। जिले का तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बरसात के जारी रहने का अनुमान लगाया है। उधर घाघरा नदी के जलस्तर में सप्ताहभर की गिरावट के बाद उफान लौटने के संकेत मिले हैं। पिछले 24 घंटे में नदी का जलस्तर एक सेंटीमीटर बढ़ा है। लिहाजा जलस्तर खतरे के निशान 92.730 से 95 सेंटीमीटर नीचे 91.780 पर है। फिलहाल तटीय इलाकों में बाढ़ का कोई खतरा अभी नहीं है।

loksabha election banner

जलालपुर : बरसात में भोर में मकान की दीवार ढह जाने से गर्भवती महिला व उसके पति की दबने से मौत हो गयी। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। थाना क्षेत्र के चकौरा गांव (गढ़ा) में संदीप 25 व 24 वर्षीय आठ माह की गर्भवती उसकी पत्नी शनिवार को मकान में सो रहे थे। रविवार की भोर में ईंट व मिट्टी से बनी दीवार भरभरा कर ढह गई। इसके नीचे दबकर दंपती की मौके पर मौत हो गई। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ आरपी राय की उपस्थिति में तहसीलदार बृजेश वर्मा, नायब सत्यपाल प्रजापति व प्रभारी निरीक्षक प्रदुम्न सिंह ने उन्हें सीएचसी नगपुर भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उपजिलाधिकारी ने बताया दंपति के आश्रितों को दैवी आपदा व किसान बीमा योजना के तहत सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

शनिवार की रात्रि मकान की दीवार ढहने से मालीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुबे गांव की राधा (26) पत्नी कांत कुमार घायल हो गई। नहरपुर निवासी शिक्षक नेता रामआसरे विश्वकर्मा के मकान की चहारदीवारी शनिवार की रात्रि में ढह गई। लवइया निवासी धर्मेंद्र पुत्र छोटेलाल (35) उनकी पत्नी रेनू (30) छप्पर में सोते समय पेड़ गिरने से घायल हो गए।

भीटी : महरुआ थाना क्षेत्र के गांव बरामदपुर जरियारी में नीमर पुत्र ढोलई, रामलाल पुत्र लहुरी, अनवर पुत्र याकूब, हरखू पुत्र जोलई, अशोक पुत्र मंगरु, दिनेश पुत्र कूड़ी का मकान बीती रात गिर गया। इसमें बगल सो रहे नीमर घायल हो गए। इसी थाना क्षेत्र के गांव सेहरा जलालपुर के मजरे कानीपुर में लल्लन कनौजिया पुत्र मिट्टूलाल तथा सिलावट गांव निवासी मग्घूराम पुत्र आशाराम तथा आदमपुर तिदौली निवासी केसरी निषाद पुत्र रग्घू, सुनीत का मकान गिर गया। इसमें गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। क्षेत्रीय लेखपालों ने क्षति का आंकलन किया गया। एसडीएम देवी दयाल वर्मा ने बताया रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

----------

फसलें हुई प्रभावित

शुकुलबाजार : आलापुर तहसील क्षेत्र के समडीह गांव निवासी किसान हरिप्रकाश दुबे का चार हेक्टेयर में खड़ी धान की फसल बारिश एवं तेज हवा के झोंकों से गिरकर जलमग्न हो गई है। गन्ना किसान राम सुरेश मिश्र, अनिल मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, शिव प्रसाद, बृजेश सिंह, रामधारी यादव, भल्लर यादव, मधुबन यादव, श्याम मिलन निषाद एवं तिलकधारी निषाद समेत अन्य कई किसानों ने बताया बारिश से खेतों में खड़ी गन्ना एवं धान की फसलें धराशाई हो गई हैं जिससे उनकी पैदावार प्रभावित हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.