Move to Jagran APP

तिरंगा मार्च निकाल सरकार से पुलवामा घटना के बदले की मांग

अंबेडकरनगर : पुलवामा की घटना के विरोध में शहर के लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक आक्रोश ह

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 09:53 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 09:53 PM (IST)
तिरंगा मार्च निकाल सरकार से पुलवामा घटना के बदले की मांग
तिरंगा मार्च निकाल सरकार से पुलवामा घटना के बदले की मांग

अंबेडकरनगर : पुलवामा की घटना के विरोध में शहर के लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक आक्रोश है। कैंडल मार्च, जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही सरकार से मांग कर रहे हैं कि पुलवामा का बदला लिया जाए। अकबरपुर ब्लॉक परिसर में स्थित शहीदों की लाट पर पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जाकर मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। रजी आलम पठान ने अपने संबोधन मे कहा कि धोखे से वार करने में माहिर पाकिस्तान को चुनौती की जरूरत है। अब सब्र का बांध टूट चुका है।प्रधानमंत्री को जवाब जबरदस्त देना चाहिए। धारा 370 तत्काल हटाकर कश्मीर को अपना जागीर समझ बैठे अलगाववादियों को जेल के हवाले कर देना चाहिए। इस मौके पर एबाद आलम पठान, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद साजिद, आदिल, मुन्न, सफीक, जमशेद, हाजी मुनीर खां, अनीस, गौरव, ¨टकू, मनीष आदि शामिल रहे। बेलउवा बरियारपुर में शिक्षक, चिकित्सक, पुलिस विभाग के लोगों ने संयुक्त रुप से कैंडल मार्च का आयोजन शहीद जवानों को लोगों ने श्रद्धांजलि दिया। चंदनपुर न्याय पंचायत के शिक्षा समन्वयक शिवसागर ¨सह के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च में उपनिरीक्षक थाना मालीपुर नौशाद हुसैन, गुलाब पांडेय, शरद ¨सह, राघव ¨सह, डॉ. संजय ¨सह, दिलीप कुमार, डॉ. अशोक कुमार, विवेक, शिशिर, अधिवक्ता अमित यादव, परमारथ ¨सह, रामदेव आदि शामिल थे। ब्लॉक भियांव के ग्राम रत्ना के चकिया में ग्रामवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर चकिया से लेकर गरखोल के रास्ते मुंडेहरा चौराहा तक मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दिए। अर¨वद राजभर, राजेश राजभर, बृजभान गुप्त, विनय चौहान, योगेंद्र यादव, अवधेश राजभर, राहुल गौंड, सरवन, विशाल, संजय आदि शमिल रहे। वहीं दूसरी तरफ सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज मुबारकपुर (ममरखापुर) बरियावन में छात्रों द्वारा पुलवामा आतंकी हमले का विरोध करते हुए तिरंगा यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रबंधक अनिल वर्मा, प्रधानाचार्य राम उजागिर विश्वकर्मा के अलावा अन्य कर्मचारी व छात्र शामिल हुए। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मदरसा फैजाने गरीब नवाज के छात्र- छात्राओं ने प्रबंधक बरकत अली के नेतृत्व में आतंकी घटना की ¨नदा करते हुए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की पुतला फूंका। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति की जिला इकाई ने भी शहीद वरा जवानों को श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, घनश्याम तिवारी, राम शकल वर्मा, सोमनाथ कनौजिया, मोहम्मद अनवर, सियाराम राजभर, दिलीप गुप्त आदि शामिल रहे। अपना दल बलिहारी ने भी शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार सेन, राम नरेश पटेल, कमलेश राना आदि मौजूद रहे। भीटी : राजस्थानी कस्बा स्थित शिक्षण संस्थान गंगा चिल्ड्रन एकेडमी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों व शिक्षकों ने प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। भाजपा जिला मंत्री अवधेश द्विवेदी, प्रबंधक यमुना प्रसाद द्विवेदी, विवेकधर द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी समेत कॉलेज स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे। महरुआ स्थित पेट्रोल पंप पर पुलवामा आतंकी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा नेता रामशंकर ¨सह, पवन ¨सह, रणविजय ¨सह, ¨रचू यादव, नीरज ¨सह, अभिषेक ¨सह, संतराम यादव, सुंदरम ¨सह, शिवपूजन साहू, आदि शामिल थे। आदमपुर ¨तदौली में युवाओं व महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। चंद्रावती, विमला देवी, गोल्डी, राजदेव ¨सह, जय बहादुर ¨सह, मलखान, अमन, बब्लू, विकास, डब्लू, शशिकांत आदि उपस्थित थे। जहांगीरगंज : आलापुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर पिपरा में रामनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव, अभिषेक निषाद, नीरज सोनी, गुलाब ¨सह, आकाश मौर्य, विक्रम ¨सह आदि ने शाहपुर बनगवां गांव से साधन सहकारी समिति तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पिपरा चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक कर नारेबाजी कर भड़ास निकाली। रामनगर बाजार में भाजपा नेता विनय पांडेय के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.