Move to Jagran APP

सीएए के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा

संशोधन कानून को लेकर हुए हिसक विरोध और विपक्षी दलों के दुष्प्रचार से कानून के समर्थकों का धैर्य टूट गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jan 2020 11:22 PM (IST)Updated: Sun, 12 Jan 2020 06:11 AM (IST)
सीएए के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा
सीएए के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा

अंबेडकरनगर : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में भाजपा व उसके अनुषांगिक संगठनों के साथ अन्य लोगों ने सड़क पर उतरकर तिरंगा यात्रा में सहभागिकता निभाई। कलेक्ट्रेट से लेकर फव्वारा तिराहा शहजादपुर तक समर्थन में खूब जयकार लगे और भारत माता जय की आवाज गूंजती रही।

loksabha election banner

101 मीटर लंबा तिरंगा पकड़ने की लोगों में होड़ दिखी तो कई लोग हाथों में अपना-अपना तिरंगा लेकर लहरा रहे थे। लोक जागरण मंच के बैनर तले शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, विश्व हिदू परिषद, सेवा भारती, ग्राहक पंचायत, विद्या भारती, बजरंग दल, भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, मजदूर संघ, संस्कार भारती सहित आदि संगठनों के साथ स्त्री-पुरुष कानून के समर्थन में लोगों को सैलाब सड़क पर उतर गया। शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय पर सीडीओ आवास के सामने मैदान में संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां से भारत माता की जय का उद्घोष करती रैली निकली तो पूरा वातावरण गूंज उठा। उत्साहित युवा हाथों में तिरंगा लिए हुए कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी, भारत माता की जय, वंदेमातरम, वी सपोर्ट सीएए, सीएए का है सम्मान लाखों विस्थापितों को जीवनदान, तुम पंथवाद से तोड़ोगे हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे, भ्रम हिसा का क्या है काम गांधी बापू का रखो मान आदि नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट स्थिति डॉ. आंबेडकर प्रतिमा से होते हुए टांडा रोड पटेलनगर तिराहा, तहसील तिराहा होते हुए रैली फव्वारा तिराहा शहजादपुर पहुंचकर जनसभा में बदल गई।

भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्त ने कहा सीएए देश के हित में लाया गया महत्वपूर्ण कानून है।इससे पहले वोट बैंक के सौदागरों ने इसमें व्यवधान डालने का कार्य किया। देश की महत्वपूर्ण विपक्षी पार्टियां जिन्ना की भाषा बोल देशहित के विरुद्ध कार्य कर रही है। जनजागरण यात्रा के संयोजक आदित्य नारायण ने कहा सीएए किसी धर्म, सम्प्रदाय विशेष के विरोध में नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने कहा इस कानून का दुष्प्रचार करने वाले लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते।

संचालन जनजागरण अभियान के संयोजक अवधेश द्विवेदी ने किया। टांडा विधायक संजू देवी, अनीता कमल,सुधीर सिंह मिटू, डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, डॉ. राजितराम त्रिपाठी, यमुना चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, चैयरमैन सरिता गुप्ता, डॉ. राना रणधीर सिंह,दिनेश कुमार पांडेय, डॉ.रजनीश सिंह, वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार मिश्र पप्पू, चंद्रप्रकाश वर्मा, मनोज गुप्ता गुड्डू, दशरथ यादव, डॉ. आनंद बहल, विकास मोदनवाल, प्रेमशीला यादव, लीलावती वर्मा, रितू बहल, रफत ए•ा•ा, सरिता वर्मा, सुधांशू त्रिपाठी, शशांक शेखर सिंह पालीवाल आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.