Move to Jagran APP

योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी मिलते ही चेहरे पर आई मुस्कान

अंबेडकरनगर जनपद में 334 करोड़ 24 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 11:47 PM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 11:47 PM (IST)
योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी मिलते ही चेहरे पर आई मुस्कान
योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी मिलते ही चेहरे पर आई मुस्कान

अंबेडकरनगर : जनपद में 334 करोड़ 24 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इससे पहले सात सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री ने 173 करोड़ 74 लाख 79 हजार लागत की कुल 43 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं नौ करोड़ 15 लाख 14 हजार लागत मूल्य की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से आवास योजना में सुनीता देवी, राधिका, माया देवी, स्मार्टफोन शशि सिंह, नीतू, शकुंतला यादव, कन्या विवाह योजना में राजितराम, श्याम बिहारी, लीलावती, गोल्डन कार्ड में कुसुम, अशोक कुमार, प्रधानमंत्री आवास में खुशबू, पूनम, अनारा देवी, सीतादेवी, किसान सम्मान निधि में जितेंद्र सिंह, अमन पटेल, कस्टम हायरिग में आशीष, बब्लू विश्वकर्मा को चाबी सौंपी। योजनाओं का लाभ पाकर जरूरतमंद निहाल दिखे।

prime article banner

--------------

सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है। स्मार्ट फोन के जरिए अब आनलाइन रिपोर्ट करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री के हाथों से फोन मिलने पर काफी खुश हूं।

नीतू देवी।

---------------

गरीब परिवार के लिए आयुष्मान योजना वरदान साबित हो रही है। गोल्डन कार्ड मिलने से हमको बहुत खुशी है। अब पांच लाख का इलाज सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में करा सकेंगे।

कुसुम देवी।

---------------

पुत्री के विवाह के लिए कन्या विवाह योजना में आवेदन किया था। इसका आज चेक मिला, इससे बहुत ही राहत मिलेगी। नहीं तो इधर-उधर हाथ पसारना पड़ता।

श्याम बिहारी।

----------------

अभी तक छप्परनुमा आवास में रहने को मिला था, लेकिन सरकार ने इतनी मदद की, पक्का आवास मिल गया। वह भी कहीं पर कोई रिश्वत दिए बगैर। जिदगी का बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ।

सीता देवी। --------------

उमड़े भाजपाई, राम दरबार भेंटकर किया अभिनंदन

अंबेडकरनगर : विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए जनता हवाई पट्टी पर उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम से लगभग 20 मिनट देर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ पहुंचे।

कलेक्ट्रेट स्थित हवाई पट्टी पर शनिवार को मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम दो बजकर 40 मिनट के बजाय हेलीकाप्टर से करीब तीन बजे पहुंचे। उड़नखटोले की आवाज सुनते ही लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। मंच पर मुख्यमंत्री का स्वागत जिला प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक, संतकबीरनगर सांसद प्रवीण निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्र, विधायक अनीता कमल, टांडा विधायक संजू देवी, जिपं अध्यक्ष साधू वर्मा, जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी ने राम दरबार की मूर्ति भेंटकर किया। हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी संगठन विजय प्रताप सिंह, डीआइजी अयोध्या, डीएम सैमुअल पॉल और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने स्वागत किया। मंच के पहले पूर्व जिपं अध्यक्ष सुधीर सिंह मिटू, भारती सिंह, अवध क्षेत्र पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शिव नायक वर्मा, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, राजितराम त्रिपाठी, ज्ञानसागर सिंह, कपिलदेव वर्मा, केके मिश्रा आदि ने स्वागत किया। इसके साथ ही 50 मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी से भी चलते-चलते मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.