अंबेडकरनगर में सिलाई की दुकान में लगी भीषण आग, तीन लाख का कपड़े और मशीनें जलकर राख
अंबेडकरनगर में एक सिलाई की दुकान में भीषण आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग में कपड़े और मशीनें जलकर राख हो गईं। माना जा रहा है कि शॉ ...और पढ़ें

सिलाई की दुकान में लगी भीषण आग।
संवाद सूत्र, सम्मनपुर। सिलाई की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब तीन लाख का कपड़ा, सिलाई मशीन, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। देर रात दुकान से आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदार सहम गए। स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका।
सम्मनपुर के अशरफपुर गांव के फागू राम बरियावन में टांडा मार्ग पर संगम टेलर के नाम से कपड़ा सिलाई की दुकान चलाते हैं। वह बैंक से ऋण लेकर रेडीमेड कपड़ों का भी काम करते थे। शनिवार रात करीब तीन बजे दुकान में अचानक धुएं के साथ आग की तेज लपटें उठने लगी।
आग की लपेट व धुंआ बगल के आदित्य कुमार की टेलरिंग की दुकान में पहुंचने पर वह बाहर निकले। दुकान में आग की सूचना मिलने पर फागू राम भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पानी डालकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया।
इसके पहले तीन सिलाई मशीन, पिको मशीन, इंटरलॉकिंग मशीन, दो सीलिंग फैन, रेडीमेड कपड़ा, गद्दा, रजाई, रेडियो, 20 हजार रुपए नकद समेत ग्राहकों का सिल कर तैयार रखा हुआ कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
आशंका जताई जा रही है कि बिजली की शार्ट-सर्किट से आग लगी होगी। दुकानदार ने बताया कि फायर ब्रिगेड को कई बार फोन किया गया, लेकिन नहीं उठा। दुकान ही दुकानदार के परिवार का सहारा था।
दुकान जलकर राख होने से दुकानदार के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है। लेखपाल रोहित कुमार ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही दुकानदार को राहत कोष से सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।