Move to Jagran APP

हजरत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों की याद में जुलूसे अजा का आयोजन Prayagraj News

चेहल्लुम का जुलूस 20 अक्टूबर को निकाला जाएगा। वहीं माह-ए-सफर की 10वीं पर इमामबाड़ा इतरत नकवी के अजाखाने से जुलूसे अजा का आयोजन गुरुवार की रात में होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 06:00 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 06:00 PM (IST)
हजरत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों की याद में जुलूसे अजा का आयोजन Prayagraj News
हजरत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों की याद में जुलूसे अजा का आयोजन Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। हजरत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों की याद में चेहल्लुम का जुलूस 20 अक्टूबर को अकीदत और एहतेराम के साथ शहर में निकाला जाएगा। इससे पहले माह-ए-सफर की दसवीं पर आज यानी गुरुवार की रात में इमामबाड़ा इतरत नकवी के अजाखाने से जुलूसे अजा का आयोजन अकीदत के साथ होगा। शाम 7:30 बजे इबादतखाना रहमतनगर में मीसम रिजवी करारवी की ओर से मजलिसे अजा होगी, जिसे मौलाना रजी हैदर संबोधित करेंगे।

loksabha election banner

कई अंजुमनें नौहा तथा मातम का नजराना रात में पेश करेंगी

यह जानकारी देते हुए अंजुमन गुंचा ए कासमिया के प्रवक्ता सैयद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि करेली बी ब्लॉक में अजाखाना इतरत नकवी से जुलूसे अजा रात नौ बजे निकाला जाएगा। इसमें अंजुमन अब्बासिया, अंजुमन शब्बीरिया, अंजुमन मोहाफिजे अजा और अंजुमन मजलूमिया शामिल होंगी। इन अंजुमनों की ओर से जुलूसे अजा में नौहा तथा मातम का नजराना पेश करते हुए या हुसैन की सदा बुलंद करेंगी। उन्होंने बताया कि शबीहे ताबूत हजरत इमाम हुसैन व अलम मुबारक की शबीह के साथ जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ देर अजाखाना इतरत नकवी पर आकर समाप्त होगा। इस दौरान हजारों की संख्या में अकीदतमंद शामिल होंगे।

दायराशाह अजमल के अजाखाना सैयद हसन अस्करी में अशरा-ए-मजलिस कल से

दायराशाह अजमल स्थित अजाखाना सैयद हसन अस्करी में 10 दिनी महिलाओं की अशरा-ए-मजलिस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 11 से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाली इस मजलिस को अलग-अलग दिनों में मुखतलिफ जाकिरा खिताब करेंगी। इस अवसर पर शहर की मशहूर महिला नौहाख्वानों की ओर से गमगीन नौहाख्वानी का आयोजन किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.