Move to Jagran APP

कुंभ के नाम पर श्रद्धालुअों को ठगने की तैयारी में वर्चुअल दुनिया का मायाजाल

वेबसाइटें ऐसी हैं, जो लंबे चौड़े दावे करके अभी से बुकिंग करने में जुटी हैं। इनके दावे मेला प्रशासन की तैयारियों से उलट हैं। जाहिर है इन्हें पैसा देने वाले फंस भी सकते हैं।

By Ashish MishraEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 11:40 AM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 08:20 AM (IST)
कुंभ के नाम पर श्रद्धालुअों को ठगने की तैयारी में वर्चुअल दुनिया का मायाजाल
कुंभ के नाम पर श्रद्धालुअों को ठगने की तैयारी में वर्चुअल दुनिया का मायाजाल

इलाहाबाद [श्रीनारायण मिश्र] । कुंभ मेले में श्रद्धा लेकर आने वालों को ठगने का भी पूरा इंतजाम वर्चुअल दुनिया में हो रहा है। मेला प्राधिकरण ने अभी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट लांच नहीं की है, जबकि दर्जनों वेबसाइटें ऐसी हैं, जो लंबे चौड़े दावे करके अभी से बुकिंग करने में जुटी हैं। इनके दावे मेला प्रशासन की तैयारियों से उलट हैं। जाहिर है इन्हें पैसा देने वाले फंस भी सकते हैं।

loksabha election banner

कुंभ मेला इलाहाबाद 2019 के नाम से अनेक वेबसाइटें बनी हैं। इन साइटों पर श्रद्धालुओं को पैकेज दिए जा रहे हैं, जिसमें उनके ठहरने, खाने पीने से लेकर आवागमन तक के पूरे इंतजाम का दावा किया जा रहा है। ये वेबसाइटें संगम के करीब स्विस कॉटेज आदि दिलाने का दावा करती हैं, जबकि पर्यटन विभाग ने निजी टेंट सिटी के लिए अरैल और फाफामऊ में जो टेंडर कराए हैं वह कुंभ के दौरान के प्रतिबंधों के हिसाब से पांच से दस किलोमीटर दूर पड़ेंगे।

यही नहीं, स्नान पर्वों पर किसी तरह के वाहन का इंतजाम भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में श्रद्धालु खासकर विदेशी और अप्रवासी भारतीय इन वेबसाइटों के झूठ में फंस कर अपना पैसा गंवा सकते हैं। हालांकि पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार का दावा है कि जल्द ही मेले की अधिकृत वेबसाइट लांच हो जाएगी, जिसमें सारी चीजें स्पष्ट कर दी जाएंगी, ताकि श्रद्धालु झूठे दावों में न फंसें।

ऐसे-ऐसे हैं टैरिफ प्लान

शाही स्नान के अतिरिक्त दिनों में (रुपये प्रति रात)

प्रीमियम कॉटेज दो कमरे - 10900

स्विस टेंट दो कमरे - 9900

डीलक्स कॉटेज दो कमरे - 7900

डीलक्स फैमिली चार कमरे - 8900

इकोनॉमी कॉटेज दो कमरे - 5900

इकोनॉमी फैमिली चार कमरे - 8900

डॉरमेट्री पुरुष और महिला - 1790

शाही स्नान पर टैरिफ प्लान (रुपये प्रति रात)

प्रीमियम कॉटेज दो कमरे -14900

स्विस टेंट दो कमरे - 13900

डीलक्स कॉटेज दो कमरे - 10900

डीलक्स फैमिली चार कमरे - 16900

इकोनॉमी कॉटेज दो कमरे - 7900

इकोनॉमी फैमिली चार कमरे -11900

डॉरमेट्री पुरुष या महिला - 2340

एक्स्ट्रा बेड का रेट (रुपये प्रति रात)

स्विस टेंट में - 3000

प्रीमियम कॉटेज में - 2500

डीलक्स कॉटेज में - 2000

इकोनॉमी कॉटेज में - 1500

भोजन का चार्ज - 700

12 साल के बच्चे का फुल चार्ज

कुंभ में इन वेबसाइटों पर 12 साल से अधिक के बच्चे का फुल चार्ज लेने की तैयारी है। सात साल से 12 साल तक के बच्चों का हाफ चार्ज पड़ेगा।

लखनऊ तक से पिकअप कर लाने का दावा

ये वेबसाइटें यात्रियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से लेकर लखनऊ, वाराणसी तक से पिकअप करने का दावा कर रही हैं। हालांकि शाही स्नानों में वाहनों पर प्रतिबंध को देखते हुए इस दावे को महज छलावा माना जा रहा है।

विदेशी मेहमानों पर खास नजर

ज्यादा से ज्यादा कोशिश विदेशी सैलानियों को लुभाने की है। इस होड़ में कई वेबसाइटें तो ऐसी हैं, जिन्होंने पूर्व में उनके यहां की सेवाएं ले चुके लोगों की लिस्ट भी डाली हैं। इसमें प्र्रमुख भारतीयों से लेकर जर्मनी, इटली, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इजराइल, जापान समेत विश्व के अनेक देशों के मेहमानों का जिक्र किया गया है।

एक परिवार का खर्च 80 हजार से डेढ़ लाख तक

जो पैकेज दिए जा रहे हैं, वह खासे महंगे हैं। इसके अनुसार शाही स्नान पर्व के दौरान आने वाले चार सदस्यीय एक परिवार को केवल खाने और ठहरने में ही 80 हजार से एक लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आने जाने का खर्च अलग से वहन करना पड़ेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.