Move to Jagran APP

Prayagraj Lockdown Day 8 : मंडी में सब्जी और खाद्यान्न सस्ते और मोहल्‍ले में महंगे बिक रहे PrayagrajNews

आटे का थोक रेट 28 और फुटकर 30 रुपये तय किया गया है। मंगलवार को एक प्रशासनिक अधिकारी ने बैरहना की दुकान में जांच की तो पता चला कि आटा 34 रुपये किलो बिक रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 04:33 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 05:30 PM (IST)
Prayagraj Lockdown Day 8 : मंडी में सब्जी और खाद्यान्न सस्ते  और मोहल्‍ले में महंगे बिक रहे PrayagrajNews
Prayagraj Lockdown Day 8 : मंडी में सब्जी और खाद्यान्न सस्ते और मोहल्‍ले में महंगे बिक रहे PrayagrajNews

प्रयागराज,जेएनएन। लॉकडाउन के चलते राशन और सब्जी का वितरण सिस्टम गड़बड़ा गया है। ऐसे में मंडी और थोक बाजार में सब्जी व राशन सस्ते हैं तो गली मोहल्ले में इनके दाम आसमान छू रहे हैं। इसलिए लोगों को परेशानी भी हो रही है।

loksabha election banner

थोक में 85-87 तो फुटकर में 90-120 रुपये में अरहर की दाल

प्रशासन ने अरहर की दाल का थोक रेट 82 रुपये तय किया है, लेकिन शहर की सबसे बड़ी दाल मंडी मुट्ठीगंज के गाजीगंज में मंगलवार को भी बहुत से थोक कारोबारियों ने 85 से 87 रुपये किलो दाल बेची। जबकि फुटकर में झलवा में 120, जार्जटाउन क्षेत्र में 100, मीरापुर में 95 और शाहगंज इलाके में 90 रुपये में दाल बिकी। फुटकर रेट 85 रुपये तय है।

बैरहना में 34 रुपये किलो आटा

आटे का थोक रेट 28 और फुटकर 30 रुपये तय किया गया है। मंगलवार को एक प्रशासनिक अधिकारी ने बैरहना की दुकान में जांच की तो पता चला कि आटा 34 रुपये किलो बिक रहा है। दुकान पर रेट बोर्ड भी नहीं लगा था। हालांकि, उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं, फ्लोर मिल संचालक 27 रुपये से कम में आटा थोक कारोबारियों को देने को तैयार नहीं हैं। शहर के एक थोक कारोबारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सहसों की एक फ्लोर मिल में आटे के लिए बात हुई तो संचालक ने साफ तौर पर कहा कि 27 रुपये से कम में नहीं दे पाएंगे।

शुरू हो गई होम डिलीवरी

होम डिलीवरी शुरू हो गई है। चुन्नीलाल कैफे ने कीडगंज समेत कई क्षेत्रों में सामग्री की आपूर्ति की। जायसवाल स्टोर के प्रोपराइटर सानू ने बताया कि फाफामऊ, झूंसी क्षेत्रों से भी बहुत से फोन आए, लेकिन स्टॉफ की कमी के वजह से सभी को आपूर्ति नहीं हो पा रही है। 

अन्य खाद्य सामग्रियों का फुटकर रेट

सरसों का तेल-110 रुपये प्रति किलो

रिफाइंड-90-100

उड़द की दाल-140-160

मूंग की दाल-100-110

चने की दाल-65-70

गुड़-चीनी-40-40

बेसन-80

छोला चना-75

राजमा-100-110

नमक-19

सब्जियों की थोक और फुटकर दरें

आलू-15-16-25 रुपये प्रति किलो

प्याज-18-20-30

टमाटर-24-25-60

बैगन-15-20-40

परवल-50-80

कद्दू-5-6-20-30

लौकी-14-15-25-30

भिंडी-40-70-80

फूल एवं पत्ता गोभी-10-12-20-25

निर्धारित दर से अधिक दाम पर सामान बेंचने पर यहां करें शिकायत

पुलिस कंटोल रूम --- 112

सिटी मजिस्‍टेट ---9454417831


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.