राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में खान निरीक्षक के 55 पदों पर भर्ती के लिए हुई प्री परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें 177 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा देंगे और उसमें सफल होने पर अंतिम रूप से चयनित होंगे।
खान निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी से विज्ञापन संख्या ए-4/ई-1/2022 के तहत जून 2022 में आनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें अनिवार्य योग्यता खनन अभियंत्रण में तीन वर्षीय डिप्लोमा थी। 5601 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 18 दिसंबर 2022 को हुई प्री परीक्षा में 2062 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुना यानी 177 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
19 मार्च को कराई जा सकती है मुख्य परीक्षा
सफल अभ्यर्थी तीन घंटे की मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) देंगे, जो कि 19 मार्च को कराई जा सकती है। इसमें खनन अभियंत्रण से जुड़े आठ प्रश्न पूछे जाएंगे और उसमें से पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसके लिए जल्द ही आफलाइन आवेदन लिया जाएगा।
RTI के तहत स्वीकार नहीं होगा आवेदन
आयोग के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ के मुताबिक प्राप्तांक और कट आफ की जानकारी अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट पर दी जाएगी। इस संबंध में जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।