UPPSC: APO मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, साक्षात्कार के लिए सफल हुए 220 अभ्यर्थी

UPPSC APO एपीओ के रिक्त 69 पदों के सापेक्ष 220 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब यह अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे। उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।