UP TET 2021: सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार सदस्यों को जेल भेजकर साथियों की तलाश में प्रयागराज पुलिस

पकड़े गए ज्यादातर साल्वर झारखंड व बिहार के रहने वाले हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। जबकि मांडा निवासी जयदीप माैर्या पटना का साइबर कैफे संचालक मुन्ना व गाजीपुर का अवधेश फरार हैं।