प्रयागराज, जेएनएन। सिराथू से विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद शनिवार दोपहर पहली बार गृह नगर कौशांबी पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनपद की तीनों सीट से कमल खिलेगा। यूपी में बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनेगी और फिर माफियाओं तथा गुंडों के खिलाफ डंके की चोट पर अभियान चलता रहेगा।
मां शीतला के आशीर्वाद से दोबारा बनेगी भाजपा सरकार
प्रयागराज स्थित निवास से रवाना होकर केशव प्रसाद सड़क मार्ग से शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शक्तिपीठ कड़ा धाम पहुंचे और वहां मां शीतला के दर्शन तथा आरती पूजन कर आशीर्वाद लिया। फिर मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि पर प्रथम आगमन पर मां शीतला के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। मां से मेरी प्रार्थना है कि मुझे अपने दर्शन के लिए बुलाती रहें और अपना आशीष प्रदान करती रहें।
यूपी में फिर सुशासन की सरकार
डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता के भरोसे से इस विधानसभा चुनाव में भी कौशांबी में सिराथू सहित तीनों सीटों पर कमल खिलेगा साथ ही साथ पूरे उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत होगी। सुशासन, विकास, किसानों तथा गरीबों के कल्याण के संकल्प और मनोरथ के साथ मां के दरबार में आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि माता के आशीर्वाद से यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी।
दो बार हारने के बाद मिली थी 2012 में पहली जीत
केशव प्रसाद मौर्य वर्ष को दो बार इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से हारने के बाद 2012 में अपनी जन्मभूमि सिराथू से विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी। सिराथू विधानसभा के बाशिंदों ने उन्हें विधानसभा में पहुंचाया। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य 2014 में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने। फिर उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और उनकी मेहनत का नतीजा रहा कि 2017 के चुनाव में यूपी में जबरदस्त बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया तो केशव प्रसाद को विधान परिषद सदस्य चुनकर डिप्टी सीएम और लोक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री का पद सौंपा गया।