Move to Jagran APP

UP Board Result Prayagraj 2020 हाई स्कूल में 108777 और इंटरमीडिएट में 99954 विद्यार्थियों की किस्‍मत का होगा फैसला

UP Board Result Prayagraj 2020 हाई स्कूल में संस्थागत 10 8375 व्यक्तिगत विद्यार्थियों की संख्या 402 है। इंटरमीडिएट में संस्थागत 97568 व व्यक्तिगत 2386 विद्यार्थी हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 10:42 AM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 11:05 AM (IST)
UP Board Result Prayagraj 2020  हाई स्कूल में 108777 और इंटरमीडिएट में 99954 विद्यार्थियों की किस्‍मत का होगा फैसला
UP Board Result Prayagraj 2020 हाई स्कूल में 108777 और इंटरमीडिएट में 99954 विद्यार्थियों की किस्‍मत का होगा फैसला

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी बोर्ड 2020 का रिजल्‍ट आज घोषित होने वाला है। हम आपको बता दें कि प्रयागराज जिले में हाई स्कूल के 10 8777 और इंटरमीडिएट में 99954 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यानी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल विद्यार्थियों की संख्या 208731 थी। इतने छात्र और छात्राओं की किस्‍मत का आज फैसला होगा। इंतजार की घड़ी समाप्‍त होने वाली है, बस अब रिजल्‍ट की प्रतीक्षा है।

loksabha election banner

हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट में संस्‍थागत औ व्‍यक्तिगत विद्यार्थी

हाई स्कूल में संस्थागत छात्र-छात्राओं की संख्या 10 8375 और व्यक्तिगत विद्यार्थियों की संख्या 402 है। इंटरमीडिएट में संस्थागत विद्यार्थियों की संख्या 97568 और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्‍या 2386 है। हाई स्कूल में संस्थागत छात्र 58299 और छात्राएं 50, 076 हैं। जबकि 260 छात्र और 142 छात्राएं व्यक्तिगत हैं। इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 54 713 और छात्राएं 428 55 हैं। जबकि व्यक्तिगत छात्र 1545 और छात्राएं 841 हैं।

प्रतापगढ़ में 119714 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं

प्रतापगढ़ जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल एक लाख 19 हजार 714 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से हाईस्कूल में 65040 तथा इंटर में 54674 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

कौशांबी में 45000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए

हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो रहे हैं। इसको लेकर छात्रों में उत्साह है। कौशांबी में 45000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, इन छात्रों को अपना रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है।

इन्‍हें है अपने छात्र और छात्राओं से उम्‍मीद

धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन करवार के प्रधानाध्यापक किरण त्रिपाठी की मानें तो उनके स्कूल के छात्रों ने बीते पांच सालों से बेहतर रिकॉर्ड बनाया है। टॉप टेन में हाईस्कूल व इंटर के तकरीबन आधा दर्जन छात्र शामिल होते रहे हैं। इस बार भी छात्रों ने बेहतर तैयारी के साथ परीक्षाएं दी है। संभावना है कि स्कूल के टॉप टेन करने वाले छात्रों की संख्या आधा दर्जन से कम नहीं होगी। वहीं केपीएस के प्रबंधक व चायल विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल में उनके स्कूल के छात्र टॉप टेन में अपना स्थान बनाएंगे ऐसी संभावनाएं हैं। रानी देवी राम अभिलाष इंटर कॉलेज भगत का पुरवा अलवारा के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र सदैव टॉप टेन में स्थान पाते रहे हैं। इस बार भी परीक्षाएं बेहतर रही हैं। टॉप टेन में छात्र अपना स्थान बनाएंगे यहां की छात्रा रिचा सिंह की माने तो उन्होंने बेहतर परीक्षाएं दी हैं। रिजल्ट भी अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। फिलहाल अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। चंद घंटों में बोर्ड के परिणाम ऑनलाइन होंगे।

हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट का आज लखनऊ में घोषित होगा रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड की हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज यानी शनिवार को लखनऊ में डिप्‍टी सीएम डॉक्‍टर दिनेश शर्मा दोपहर 12 बजे घोषित करेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा तीन मार्च को और इंटरमीडिएट की परीक्षा छह मार्च को संपन्‍न हुई थी। वहीं एक बात और ध्‍यान देने योग्‍य है। वह यह कि पहली बार लखनऊ से यूपी बोर्ड का रिजल्‍ट घोषित किया जा रहा है। ऐसा लोग बताते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.