Move to Jagran APP

UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र Bank Locker में रखे जाएंगे...ताकि लीक न हो सके

UP Board Exam यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के पेपर को आउट होने से बचाने के‍ लिए बैंक लाकर में रखने की तैयारी है। प्रतापगढ़ जिले में माध्यमिक विद्यालयाें के प्रधानाचार्यों से नजदीकी लाकर युक्त बैंक की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 11:52 AM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 11:52 AM (IST)
UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र Bank Locker में रखे जाएंगे...ताकि लीक न हो सके
UP Board Exam प्रतापगढ़ के डीआइओएस बोले कि यूपी बोर्ड परीक्षा प्रश्नपत्रों को बैंक लाकरों में रखवाने की तैयारी है।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल (High School) एवं इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों (Question Papers) के लीक होने का प्रकरण सामने आता रहता है। अब ऐसी तैयारी की जा रही है जिससे बोर्ड के पेपर को लीक होने से बचाया जा सके। इसके लिए प्रश्नपत्रों को बैंक के लाकर (Bank Locker) में रखा जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि पूर्व में परीक्षा केंद्रों में ही प्रश्‍नपत्र रखे जाते थे।

loksabha election banner

प्रतापगढ़ के डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों से लाकर युक्‍त बैंक की मांगी जानकारी : यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के पेपर को आउट होने से बचाने के‍ लिए बैंक लाकर में रखने की तैयारी है। प्रतापगढ़ जिले में माध्यमिक विद्यालयाें के प्रधानाचार्यों से नजदीकी लाकर युक्त बैंक की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के निर्देश पर डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यों से इसकी सूची मांगी है। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के निर्देश पर डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यों से इसकी सूची मांगी है।

प्रश्‍नपत्र लीक होने के सामने आ चुके हैं मामले : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों को लीक होने से बचाने के लिए बोर्ड की ओर से यह इंतजाम किया जा रहा है। प्रतापगढ़ जनपद में बोर्ड परीक्षा में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र हर साल बनाए जाते हैं। नई व्यवस्था के अनुसार अब परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्रों के समीप स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं के लाकर में रखे जाएंगे। पिछले कई वर्षों से इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आने पर कई बार परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। गत वर्ष भी बलिया में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा सख्त करने का निर्णय लिया है।

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व पहुंचाए जाएंगे प्रश्‍नपत्र : परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र परीक्षा से एक घंटा पूर्व पहुंचाए जाएंगे। बोर्ड का आदेश मिलते ही जनपद के सभी हाईस्कूल व इंटर कालेजों के समीप बैंकों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक ने एलडीएम से मांगी है। इसमें केंद्र का नाम, उसका कोड, ब्लाक का नाम, ब्लाक से मुख्यालय की दूरी, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए लाकर वाली बैंकों का नाम व उनकी दूरी का विवरण जुटाया जा रहा है।

क्‍या कहते हैं डीआइओएस : प्रतापगढ़ के डीआइओएस सर्वदा नंद ने बताया कि जनपद में यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 645 है। यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा के प्रश्नपत्रों को बैंकों के लाकरों में रखवाने को लेकर सभी प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से नजदीकी लाकर वाली बैंक शाखाओं का विवरण मांगा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.