Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियां

माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं गुरुवार से हैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 15 Mar 2017 09:19 PM (IST)Updated: Wed, 15 Mar 2017 09:26 PM (IST)
यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियां
यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियां
इलाहाबाद (जेएनएन)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पूरी तरह से नकल विहीन इम्तिहान कराने के इंतजाम पूरे हो गए हैं। बोर्ड सचिव का दावा है कि सभी जिलों में प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई हैं। उन्होंने खुद हर जिले से संपर्क करके तैयारियों का जायजा भी लिया है। इस बार परीक्षा के प्रवेशपत्र ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी मुहैया कराए गए हैं।  यूपी बोर्ड की परीक्षा 2017 में वैसे तो नकल रोकने के तमाम दावे किए जा रहे हैं, अफसरों ने सख्त निर्देश भी दिए हैं, सिर्फ नियमों के दम पर नकल रोकना संभव नहीं है। कुछ जिलों के गिने-चुने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इस संबंध में शासन की ओर से निर्देश जारी न होने से यह कदम चंद स्कूलों से आगे नहीं बढ़ सका। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद शैल यादव ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन कराने की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिलों में कापियां और प्रश्नपत्र भी पहुंच चुके हैं। परीक्षा के दौरान शुचिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया है।
11413 विद्यालय बने परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड ने इस बार 11413 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है। हालांकि इस बार करीब साढ़े सात लाख परीक्षार्थी पिछली बार की अपेक्षा घट गए हैं। इसके बाद भी परीक्षा केंद्रों की संख्या में उसके अनुरूप कमी नहीं आई है। इससे स्पष्ट है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों ने चहेते स्कूलों को केंद्र बना दिया है। ऐसे में उन स्कूलों में नकल विहीन परीक्षा कराना खासी चुनौती होगी। इस बार 513 राजकीय कालेज, 3692 अशासकीय सहायता प्राप्त कालेज व 6208 वित्तविहीन कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार भी प्रदेश के 31 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसमें शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, हरदोई, गोंडा, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, आजमगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, बलिया, देवरिया, भदोही व गाजीपुर शामिल है। इन सभी जिलों की उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग कराई गई है। इससे कापियों की अदला-बदली रुकने की उम्मीद है। 
एक नजर में बोर्ड परीक्षा 
- हाईस्कूल की परीक्षा 15 दिन चलेंगी  
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चलेंगी 
- हाईस्कूल 34 लाख 4 हजार 471 
- इंटरमीडिएट 26 लाख 24 हजार 681 
- पिछले वर्ष की अपेक्षा हाईस्कूल एवं इंटर में करीब सात लाख 63 हजार 882 परीक्षार्थी घट गए हैं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.