'इंशाल्लाह, हमें उमेश को मारकर कामयाब होना है...' शूटआउट से पहले शाइस्ता ने अतीक के गुर्गों से कही थी ये बातें

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को अतीक के चकिया कार्यालय को तोड़ा गया तो उसमें असलहे व नकदी बरामद हुई। अतीक के 5 मददगारों ने बताया कि इस हत्याकांड में माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन भी शामिल थी।