दो दोस्‍तों का जज्‍बा, कोरोना संक्रमण काल में छिना रोजगार तो खोली जींस की फैक्ट्री, दूसरों को दे रहे रोजगार

जसरा के परसरा गांव निवासी कमलेश प्रजापति और सर्वेश पाल को जींस सिलने में महारत हासिल थी। आर्थिक संकट बढ़ा तो घर के लोगों ने उन्हें दोबारा गुजरात जाने की सलाह दी। लेकिन दोनों दोस्तों ने यहीं काम शुरू करने का संकल्प लिया।