Move to Jagran APP

ताश के पत्ते की तरह फेंटे गए जिले में तैनात पुलिसकर्मी

जिले में अनेकों इंस्पेक्टरों और दारोगाओं का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस दौरान एक इंस्पेक्टर और 51 दारोगा इधर से उधर किए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 08:39 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2019 10:11 AM (IST)
ताश के पत्ते की तरह फेंटे गए जिले में तैनात पुलिसकर्मी
ताश के पत्ते की तरह फेंटे गए जिले में तैनात पुलिसकर्मी

प्रयागराज, जेएनएन। जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर और 51 दारोगा इधर से उधर कर दिए गए। इंस्पेक्टर महेंद्र यादव को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। दारोगा आलोक पांडेय को विश्वविद्यालय चौकी, मनोज सिंह को एनी बेसेंट चौकी, सुशील कुमार को सब्जी मंडी कर्नलगंज, विनय मिश्रा को हनुमान मंदिर सिविल लाइंस, राजेश कुमार को साउथ मलाका कोतवाली, सुरेंद्र प्रताप सिंह को कल्याणी देवी, विनोद सिंह, कटरा कर्नलगंज, अरविंद कनौजिया को नाका कर्नलगंज, चंद्र भूषण मौर्या को एसएसआइ खुल्दाबाद, परमात्मा तिवारी को एसएसआइ कीडगंज, नंद लाल यादव और विनोद उपाध्याय को हाईकोर्ट सुरक्षा में नई तैनाती मिली है। 

loksabha election banner

इनका भी हुआ फेरबदल

जयंत गुप्ता को बहरिया थाना, धीरेंद्र प्रताप को एसएसआइ झूंसी, विश्वेंद्र यादव को उतरांव थाना, जीतेंद्र प्रताप सिंह को झूंसी थाना, श्रवण कुमार को बहरिया थाना, शेर सिंह यादव को लीडर चौकी, अनुज भारती को गौहनिया घूरपुर, मनीष सिंह को बहादुरगंज चौकी, राम प्रवेश सिंह यादव को पावर प्लांट शंकरगढ़, नित्यानंद सिंह को बमरौली चौकी, जितेंद्र सिंह को आनापुर नवाबगंज, कमलेश कुमार को लालगोपालगंज, विनोद गिरि को इमामगंज, विमलेश सिंह को पीपलगांव, अरविंद सिंह को टीपी नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है।

अमर सिंह परमार को बैरहना कीडगंज का चार्ज

इसी तरह राम केवल को इफको फूलपुर, मनोज सिंह को सहसों, मानवेंद्र प्रताप को जारी कौंधियारा, राम बहादुर साहनी को थाना कीडगंज, अजीत कुमार को गऊघाट मुट्ठीगंज, अमर सिंह परमार को बैरहना कीडगंज, केशव राम को लूकरगंज, उपेंद्र प्रताप सिंह को कर्मा घूरपुर, राकेश राय को हनुमानगंज, हरगोविंद सिंह फाफामऊ, सुनील कुमार को झूंसी चौकी, शांतनु चतुर्वेदी को थरवई, महेंद्र यादव और उमाशंकर को फूलपुर का चार्ज मिला।

अशोक शर्मा सरायइनायत भेजा गया

अशोक शर्मा को सरायइनायत, रणजीत बहादुर को एसएसआइ सिविल लाइंस, चंचल यादव को सड़वा औद्योगिक क्षेत्र, योगेश प्रताप सिंह को भीरपुर करछना, रणजीत सिंह को नई बस्ती कीडगंज और दीना नाथ को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ, विनय विक्रम सिंह को सब्जी मंडी खुल्दाबाद, बृजेश बहादुर सिंह को एसएसआइ कोतवाली, अरुण राय व सुमित आनंद को घूरपुर थाने भेजा गया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.