प्रयागराज, जेएनएन। दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों की गति व समयपालनता बढ़ाने की दिशा में उत्तर मध्य रेलवे ने एक और उपलब्धि हासिल की।छिवकी-नैनी खंड के 1.45 किमी. सेक्शन पर तीसरी लाइन का कार्य पूरा हो गया। अब रूट की संख्या बढ़कर 82 से 87 हो गई। नैनी यार्ड के रिमाडलिंग में नई लाइन को नैनी स्टेशन के मौजूदा इलेक्ट्रानिक सिस्टम के साथ जोड़ा गया। तीन डायमंड क्रासिंग को हटाकर 12 क्रासओवर जोड़े गए।
यार्ड रिमाडलिंग से अब नैनी जंक्शन के डाउन लूप लाइन में खड़ी गाड़ी, छिवकी के डाउन लूप लाइन में सीधे जा सकेगी। इससे डाउन मेन लाइन की गाड़ियां प्रभावित नहीं होगी। अब प्वाइंट मेंटेनेंस आसान होगा और उनके फेल होने की संभावना भी कम होगी। गाड़ियों की औसत गति बढ़ेगी और समयपालनता में सुधार होगा। सिग्नल विभाग द्वारा तेजी से किए गए इंटरलाकिंग कार्य से मालगाडिय़ों की भी औसत गति में भी बढ़ेगी।
मौसम की खराबी से फ्लाइट पर हो रहा असर
खराब मौसम का असर ट्रेन और विमानों के यातायात पर पड़ रहा है। रोज ही यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। शनिवार को गोरखपुर, बेंगलुरु समेत पांच फ्लाइट कैंसिल रही। सुबह आने वाली भुवनेश्वर की पहली फ्लाइट कम दृश्यता के कारण नहीं आ सकी और रद रही। इसी प्रकार बेंगलुरु, देहरादून, गोरखपुर, पुणे की फ्लाइट रद रही। रायपुर की फ्लाइट 40 मिनट, मुंबई की फ्लाइट एक घंटा 34 मिनट देरी से आई। इसी क्रम में रायपुर व इंदौर की फ्लाइट भी देरी से एयरपोर्ट पहुंची। शनिवार को सात फ्लाइटों का संचालन हुआ, जिसमें पांच फ्लाइट इंडिगो व दो फ्लाइट एलायंस एयर की रही। कुल 552 यात्री आए और 350 यात्रियों ने उड़ान भरी। वहीं, रेल सेवा में हमसफर एक घंटा 29 मिनट, प्रयागराज एक्सप्रेस दो घंटा 10 मिनट, वंदे भारत दिल्ली की ओर से एक घंटा 35 मिनट, वाराणसी की ओर से एक घंटा देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। इसके अलावा दिल्ली हावड़ा रूट पर दर्जनों ट्रेनों घंटों देरी से जंक्शन आई।