Move to Jagran APP

Kumbh mela 2019 : ट्रेन और बसें ठसाठस, आज से शटल बस में करें निश्‍शुल्‍क यात्रा

मौनी अमावस्‍या के तहत आने वाली भीड़ अधिक है। ट्रेनों और बसों में पैर रखने की जगह नहीं है। ऐसे में इलाहाबाद जंक्‍शन व बस स्‍टेशनों पर खूब भीड़ हो रही है। तीन दिन के लिए शटल बस सेवा फ्री कर दी गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 02 Feb 2019 10:32 PM (IST)Updated: Sun, 03 Feb 2019 11:41 AM (IST)
Kumbh mela 2019 : ट्रेन और बसें ठसाठस, आज से शटल बस में करें निश्‍शुल्‍क यात्रा
Kumbh mela 2019 : ट्रेन और बसें ठसाठस, आज से शटल बस में करें निश्‍शुल्‍क यात्रा

प्रयागराज : मौनी अमावस्या पर रोडवेज की बसें रविवार से शहर में नहीं आएंगी। बसों को शहर के बाहर ही रोका जाएगा। श्रद्धालुओं को वहां से शहर में लाने के लिए 500 शटल बसों की सेवा रविवार से तीन दिन के लिए फ्री रहेगी। इलाहाबाद जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से प्रवेश बंद रहेगा।

loksabha election banner

 शनिवार को रेलवे ने सात कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, मंडुवाडीह, नागपुर से आने वाली स्पेशल ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ थी। नागपुर से आने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन से जब यात्री उतरे तो स्टेशन परिसर फुलहाउस हो गया। शहर में अभी 200 शटल बसें चल रही थीं। शनिवार से शहर में 500 शटल बसों का संचालन होगा। यह बसें बदले हुए रूट से चलेंगी। छह फरवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा रोडवेज 5500 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, ताकि प्रदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु आसानी से संगम नगरी पहुंच सकें।

मौनी अमावस्या के लिए रेलवे ने कसी कमर

प्रयागराज : 2013 के कुंभ में मौनी अमावस्या पर इलाहाबाद जंक्शन पर भगदड़ होने पर तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। इसको लेकर विभाग चौकन्ना है। इलाहाबाद मंडल के एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी का कहना है कि मौनी अमावस्या पर 75 और उसके अगले दिन 78 कुंभ मेला ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें आधी ट्रेनें समय सारिणी से चलेंगी। भीड़ अधिक होने पर इसके अलावा भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

 उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के कारण तीन फरवरी से सिविल लाइंस से प्रवेश बंद रहेगा। नवाब यूसुफ रोड पर दो रास्तों को छोड़कर सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्लेटफार्म पर मेडिकल बूथ, स्टेशन परिसर में एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा जंक्शन तक रास्ते में लगी 100 स्क्रीन पर ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। मेला क्षेत्र में ट्रेनों की जानकारी के लिए बैनर लगा गए हैं। पहले 80 बैनर थे, अब उन्हें 160 कर दिया गया है। स्टेशन परिसर पर भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं को खुसरोबाग और सिविल लाइंस बस अड्डे पर रोकने की तैयारी है।

सूबेदारगंज स्टेशन से पकडऩे ट्रेनें

प्रयागराज : मौनी अमावस्या पर जंक्शन पर भीड़ अधिक रहेगी। इसलिए प्रयागराज एक्सप्रेस, दूरंतो, हमसफर एक्सप्रेस समेत 14 गाडिय़ों का सूबेदारगंज स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया गया है। ट्रेन वहां पर एक मिनट रुकेगी।

शटल बसों का स्नान पर्व का मार्ग

रूट नंबर-1 : पूरामुफ्ती-नेहरू पार्क-धोबीघाट चौराहा-लोकसेवा आयोग चौराहा-हिन्दू हॉस्टल चौराहा-सेंट जोसेफ कालेज-सिविल लाइंस बस स्टेशन से होते हुए वापसी

रूट नंबर-2 : नेहरू पार्क-धोबीघाट चौराहा-लोकसेवा आयोग चौराहा-ङ्क्षहदू हॉस्टल चौराहा-सेंट जोसेफ कालेज-सिविल लाइंस बस स्टेशन से होते हुए वापसी

रूट नंबर-3 : नवाबगंज हाइवे-मलाक हरहर तिराहा-बेला कछार पार्किंग-तेलियरगंज-एमएनएनआइटी तिराहा-भारत स्काऊट कालेज-दूरदर्शन रोड-स्टेनली रोड-म्योहाल-लोक सेवा आयोग-सिविल लाइंस बस अड्डा-म्योराबाद से होते हुए वापसी

रूट नंबर-4 : शिवगढ़ हाइवे-मलाक हरहर तिराहा-बेला कछार पार्किंग-तेलियरगंज-एमएनएनआइटी तिराहा-भारत स्काऊट कालेज-दूरदर्शन रोड-स्टेनली रोड-म्योहाल-लोक सेवा आयोग-सिविल लाइंस बस अड्डा-म्योराबाद होते हुए वापसी

रूट नंबर-5 : बेला कछार पार्किंग-तेलियरगंज-एमएनएनआइटी तिराहा-भारत स्काऊट कालेज-दूरदर्शन रोड-स्टेनली रोड-म्योराबाद होते हुए वापसी

रूट नंबर-6 : सहसों-रहीमापुर-दुर्जनपुर-ग्रीन लैंड-अंदावा चौराहा। पुन: उसी मार्ग पर वापसी

रूट नंबर-7 : हबुसा मोड़-संत निरंकारी पार्किंग-सरायइनायत-अंदावा चौराहा। पुन: उसी मार्ग पर वापसी

रूट नंबर-8 : पचदेवरा-डेज मेडिकल-आइटीआइ-ओमेक्स सिटी ग्राउंड-कॉटन मील-नैनी जेल-लेप्रोसी मिशन अस्पताल तक। पुन: उसी मार्ग पर वापसी

रूट नंबर-9 : गोहनियां-एफसीआइ-चाका-सीओडी रोड-आरओबी नैनी जंक्शन-हयात हास्पिटल-सेंट्रल जेल नैनी के सामने-इंदलपुर रोड-लेप्रोसी मिशन अस्तपाल तक। डाडी तिराहा-पापुलर धर्मकाटा होते हुए वापसी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.