Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 28 April 2020 : धूमनगंज में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार Prayagraj News

प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्‍या कर दी गई। किशोरी की आग से झुलसकर मौत हो गई। प्रोफेसर शाहिद के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 07:51 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 07:51 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 28 April 2020 : धूमनगंज में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 28 April 2020 : धूमनगंज में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां गांव में सोमवार की आधी रात लाठी-डंडे से पीटकर हत्‍या कर दी गई। बताया जा रहा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर गया था। वहीं, कौशांबी जनपद में सरायअकिल कस्बे में संदिग्ध हाल में किशोरी की आग से जलकर मौत हो गई। तब्लीगी जमातियों को अवैध ढंग से रुकवाने के आरोपित राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मो. शाहिद के खिलाफ इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) सख्त हो गया है। प्राेफेसर पर लगे आरोपों की जांच के लिए

loksabha election banner

धूमनगंज में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार

 धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां गांव में सोमवार की आधी रात लाठी-डंडे से पीटकर हत्‍या कर दी गई। बताया जा रहा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर गया था। शहर के धूमनगंज इलाके के नीवां गांव में सोमवार की आधी रात में इसी गांव के 25 वर्षीय अजय भारतीय उर्फ डलऊ को घर के पास खेत में लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला गया। सीओ सिविल लाइंस बृज नारायण सिंह का कहना है कि अजय अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर के पास खेत में गया था। हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है।

कौशांबी के सरायअकिल में आग से जलकर किशोरी की मौत, आत्‍महत्‍या या फिर हत्‍या

कौशांबी जनपद में सरायअकिल कस्बे में संदिग्ध हाल में किशोरी की आग से जलकर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह बंद कमरे में आग से उसकी मौत हुई है। सरायअकिल कस्बे के मौलवीगंज मुहल्ला निवासी रिजवान अहमद नगर पंचायत में सभासद हैं। उनके बड़े भाई इरफान अहमद की 17 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। बड़े भाई की मौत के बाद उनकी पत्नी चांदतारा और उसकी 18 वर्षीय एकलौती बेटी काजल की परवरिश इरफान अहमद ही कर रहे थे। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह किसी बात से क्षुब्ध काजल ने खपरैलनुमा मकान के कमरे में बंद होकर आग लगा लिया। स्वजनों के मुताबिक काजल की मानसिक हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।

जमाती प्रोफेसर मोहम्‍मद शाहिद के खिलाफ जांच कमेटी गठित 

तब्लीगी जमातियों को अवैध ढंग से रुकवाने के आरोपित राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मो. शाहिद के खिलाफ इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) सख्त हो गया है। कार्यवाहक कुलपति ने 24 अप्रैल को विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए उन्हें गिरफ्तारी की अवधि से निलंबित कर दिया है। अब सोमवार को प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर दी गई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके उपाध्याय की अध्यक्षता में गठित कमेटी में रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल, डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. अनुराधा अग्रवाल और उर्दू विभाग की अध्यक्ष प्रो. शबनम हमीद शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.