Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 18 january 2019 :नकली शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी टीम की छापेमारी, 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद Prayagraj News

नकली शराब बनाने के अडडे पर आबकारी टीम ने की छापेमारी। गैस की घटताैली पर दो एजेंसियों को नोटिस जारी हुआ। लंबे समय से गायब सफाई कर्मियों को नोटिस दी गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 08:34 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 08:34 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 18 january 2019 :नकली शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी टीम की छापेमारी, 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 18 january 2019 :नकली शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी टीम की छापेमारी, 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार सुबह खपटिहा गांव के एक मकान में दबिश देकर नकली शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीन लोग भाग निकले। वहीं, बाटमाप विभाग ने हॉकरों को रास्ते में रोककर जांच शुरू कर दी। दो एजेंसी के हॉकरों के पास मिले सिलेंडरों में दो से ढाई किलो गैस कम मिली। अब इनसे 10-10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। जबकि,लंबे समय से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे पांच संविदा कर्मियों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। पांच संविदा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। 

loksabha election banner

नकली शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी टीम की छापेमारी, 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद 

सराय ममरेज में विषैली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद सक्रिय आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार सुबह खपटिहा गांव के एक मकान में दबिश देकर नकली शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीन लोग भाग निकले। मकान में मक्खन लाल जायसवाल को अमोरा गांव के समर बहादुर, लाल बहादुर तथा उस्मापुर के राजेंद्र कुमार के साथ पकड़ लिया गया। काशी नाथ जायसवाल समेत तीन लोग भाग गए। टीम ने तहखाने से 18 गैलनों में भरी 900 लीटर स्प्रिट, सात खाली गैलन, विभिन्न ब्रांड की शराब के 15 सौ रैपर, 314 शीशी तैयार शराब, दो बोरियों मे 402 खाली शीशी, करीब छह हजार ढक्कन, एक बोतल फ्लेवर और एक मोपेड को जब्त कर लिया गया। पुलिस मौके से पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ कर रही है। मक्खन लाल बरसों से नकली शराब बनाकर बेचने का धंधा कर रहा है। प्रयागराज मंडल के उप आबकारी आयुक्त एके सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि अंदावा के सनसिटी कालोनी में भी मक्खन लाल जायसवाल के मकान में नकली शराब तैयार की जा रही है। टीम ने छापा मारा तो घर में ताला लगा मिला। ताला तोड़कर अंदर जाने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब, पैकिंग मशीन समेत अन्य उपकरण मिले जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई। इस मकान में मक्खन लाल का पुत्र विशाल अवैध शराब का धंधा करता है।

गैस की घटतौली में पकड़े गए दो एजेंसी के हॉकर

 ऑनलाइन बुकिंग के बाद घर तक रसोई गैस पहुंचाने की सुविधा दी गई। सिलेंडर पहुंचाने वाले यही हॉकर घटतौली कर रहे हैं शिकायत के बाद बाटमाप विभाग ने हॉकरों को रास्ते में रोककर जांच शुरू कर दी। दो एजेंसी के हॉकरों के पास मिले सिलेंडरों में दो से ढाई किलो गैस कम मिली। अब इनसे 10-10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। कई हॉकर सिलेंडर लेकर गोदाम से चलते हैं तो रास्ते में उसमें घटतौली करते हैं। हॉकर पुराना कांटा लेकर चलते हैं जिससे सटीक तौल न हो सके। बाटमाप निरीक्षण जितेंद्र कुमार ने बुधवार को कौडि़हार में जांच की। रास्ते में राधे भारत गैस एजेंसी कौडि़हार का हॉकर मिला। उसके एक सिलेंडर में एक में दो किलो कम मिली। सुलेम सराय में इंदिरा गैस एजेंसी के हॉकर के पास मिले सिलेंडर में ढाई किलो गैस कम थी। सिलेंडर जब्त कर दोनों एजेंसी को नोटिस भेजा जाएगा और सिलेंडर पूरा भरने के लिए एजेंसियों को लौटाया जाएगा। साथ ही इनको काम से हटाने के लिए लिखा जाएगा।

लंबे समय से गैरहाजिर पांच संविदा सफाई कर्मियों को नोटिस

लंबे समय से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे पांच संविदा कर्मियों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। पांच संविदा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। सभी से सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। अगर संविदा कर्मी हाजिर नहीं होंगे, नोटिस का जवाब नहीं देंगे, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। संविदा सफाई कर्मचारी मिलन पुत्र रमेश वार्ड नंबर-15, विनोद कुमार पुत्र बाबू लाल वार्ड नंबर-14, सुरेंद्र कुमार पुत्र फूलचंद्र वार्ड नंबर-14, शंकर पुत्र महोबी वार्ड नंबर-13 और मनोज कुमार पुत्र होरी लाल वार्ड नंबर-1 में तैनात हैं। पांचों संविदा कर्मी पिछले डेढ़ साल से गैरहाजिर चल रहे हैं। नगर निगम इनको कई बार काम पर उपस्थित होने का पत्र जारी कर चुका है। अब नगर आयुक्त के निर्देश पर इनको कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा ऐसे कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है, जो अक्सर गैरहाजिर रहते हैं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है कि निगम में कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में जो संविदा सफाई कर्मी लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। उन्हें निकालकर दूसरे कर्मचारियों को मौका दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.