Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 24 December 2019 : प्रतापगढ़ के लालगंज में हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, चालक की मौत व दो घायल Prayagraj News

हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। जिले में शीतलहरी का दौर फिर से शुरू हो गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने से 400 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 07:46 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 07:46 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 24 December 2019 : प्रतापगढ़ के लालगंज में हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, चालक की मौत व दो घायल Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 24 December 2019 : प्रतापगढ़ के लालगंज में हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, चालक की मौत व दो घायल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली इलाके में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक के चालक क मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो जख्‍मी हैं। वहीं, जिले में शीतलहरी का दौर फिर से शुरू हो गया है। लोग गलन भरी ठंड में कंपकंपा रहे हैं। बाहर निकलने वाले अपने शरीर को गर्म कपड़ों में लपेटे नजर आए। जबकि, जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने का असर सभी तबके पर हुआ, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कारोबार और बैंकिंग सेवा पर पड़ा। इससे चार दिनों में करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। 

loksabha election banner

प्रतापगढ़ के लालगंज में हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, चालक की मौत व दो घायल

 घने कोहरे में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ गए हैं। खास कर रात और भोर में वाहनों के टकराने की घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली इलाके में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक के चालक क मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो जख्‍मी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर घायलाें को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया था। टेढ़ुई मोड़ पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे दो ट्रक आमने-सामने आ रहे थे। घने कोहरे के कारण एक-दूसरे वाहन को न देख पाने की स्थिति में दोनों ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के चालक मनीष यादव (30) पुत्र राम दवर यादव निवासी बघरवारा थाना सरपतहा जौनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का चालक विजय (34) पुत्र राम खेलावन निवासी दरबारी खेड़ा उन्नाव व उसका खलासी सत्येंद्र (20) पुत्र लल्लू निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुबह कोहरा तो दोपहर में बूंदाबांदी, ऐसे मौसम में सफर में बरतें सावधानी

आखिर मौसम विज्ञानी ने जो संभावना जताई गई थी, वह सही साबित हुआ। मंगलवार को बूंदाबांदी होने के आसार जताए गए थे। सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा। अभी कोहरा ठीक से हटा भी नहीं था कि आसमान में घने बादल भी छाने लगे। सुबह के नौ, 10, 11 और 12 भी बज गए लेकिन सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचीं। बल्कि रिमझिम फुहार होने लगी। शीतलहरी का दौर फिर से शुरू हो गया है। लोग गलन भरी ठंड में कंपकंपा रहे हैं। बाहर निकलने वाले अपने शरीर को गर्म कपड़ों में लपेटे नजर आए। मौसम विज्ञानी प्रो. सविंद्र सिंह का कहना है कि मंगलवार को बूंदाबांदी के आसार थे। रिमझिम फुहार हुई भी। बताया कि दिल्ली तक पहुंचे बादल उत्तरी-पश्चिमी हवा के कारण पूरब की ओर बढ़ते हुए प्रयागराज तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि बूंदाबांदी होने के बाद शीतलहर का दौर फिर शुरू हो गया है।  कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। वातावरण में कोहरा छाए रहने के कारण वीआइपी ट्रेन प्रयागराज समेत कई ट्रेनें मंगलवार को विलंबित रहीं।

CAA Protest : चार दिन मोबाइल इंटरनेट बंद होने से 400 करोड़ का कारोबार प्रभावित

मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने का असर सभी तबके पर हुआ, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कारोबार और बैंकिंग सेवा पर पड़ा। इससे चार दिनों में करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शहर में हुए विरोध के कारण पिछले गुरुवार की रात में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया था। सिविल लाइंस व्यापार मंडल के महामंत्री शिवशंकर सिंह का कहना है कि खुदरा कारोबार करीब 50 से 60 फीसद तक प्रभावित रहा। चार दिनों में करीब 200 करोड़ रुपये खुदरा व्यवसाय बाधित होने का अनुमान है। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल का कहना है कि इंटरनेट सेवा ठप होने से रिटेल एवं ऑनलाइन करीब ढाई सौ करोड़ का कारोबार बाधित हुआ। मोबाइल इंटरनेट बंद होने से करीब 150 करोड़ रुपये ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन बाधित होने का अनुमान है। खानपान का करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ है। ऑनलाइन टैक्सी मुहैया कराने वाली कंपनियों को भी करीब 10 करोड़ की चपत लगी है। शहर में नेटबंदी से सरकारी विभागों को भी करोड़ों रुपये की चपत लगी है। सबसे ज्यादा विद्युत विभाग को झटका लगा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.