Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 22 November 2019 :मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकला था युवक, मिली लाश

प्रतापगढ़ में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। ट्रक से टक्‍कर के बाद वैन आग लग गई। जिसमें चार लोग जख्‍मी हो गए। शहर जलभराव की समस्‍या से निजात के लिए सुझाव मांगे गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 07:24 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 07:24 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 22 November 2019 :मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकला था युवक, मिली लाश
Top Prayagraj News of the day, 22 November 2019 :मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकला था युवक, मिली लाश

प्रयागराज, जेएनएन। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में घर से एक घंटे के लिए बाहर जाने की बात कहकर निकले युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। घरवालों ने उसे मारकर पेड़ पर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। जबकि जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया मोड़ पर शुक्रवार की सुबह ट्रक और सवारियों से भरी वैन में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वैन में आग लग गई। हादसे में वैन में बैठे चार लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं स्मार्ट सिटी योजना में वर्षा जल की निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पार्षदों समेत आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैैं। इसके लिए बनाई गई डिजाइन को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में रखा गया, जहां शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों के पार्षद और आम लोगों ने सुझाव दिए।

loksabha election banner

मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकला था युवक, मिली लाश

पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में घर से एक घंटे के लिए बाहर जाने की बात कहकर निकले युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। घरवालों ने उसे मारकर पेड़ पर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। बाघराय थाना क्षेत्र के मनीराम का पुरवा धनवासा गांव के 29 साल के वीरेंद्र कुमार उर्फ बच्चा गुरुवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां से रात करीब आठ बजे घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर एक काल आई। उसके बाद वह घर से यह कहकर निकला कि एक घंटे में लौट रहा है, लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। शुक्रवार की दोपहर गांव से एक किलोमीटर दूर ग्रामीण कमोली वीरभानपुर नहर पुलिया के पास महुआ के पेड़ से करीब 25 मीटर ऊपर रस्सी के सहारे वीरेंद्र का शव लटकता देखा तो पूरे गांव में खलबली मच गई । पुलिस भले ही इसे खुदकशी मानकर चल रही है, लेकिन परिजनों को इस पर यकीन नहीं है। वह हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

शंकरगढ़ में ट्रक-वैन की टक्कर के बाद लगी आग, चार लोग जख्मी

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया मोड़ पर शुक्रवार की सुबह ट्रक और सवारियों से भरी वैन में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वैन में आग लग गई। हादसे में वैन में बैठे चार लोग जख्मी हो गए हैं। शुक्रवार की सुबह सवारियों से भरी वैन जा रही थी। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया मोड़ पर वैन के सामने अनियंत्रित ट्रक आ गया। हादसे में वैन सड़क किनारे पलट गई और उसमें आग लग गई। वैन सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना देने के बाद वैन में आग लगी देखकर ग्रामीणों ने वैन में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। उधर मौका पाकर हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था।

शहर में जलभराव से निजात को आए ढेरों सुझाव

स्मार्ट सिटी योजना में वर्षा जल की निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पार्षदों समेत आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैैं। इसके लिए बनाई गई डिजाइन को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में रखा गया, जहां शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों के पार्षद और आम लोगों ने सुझाव दिए। पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह ने अल्लापुर समेत आसपास के बड़े इलाके में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ढेरों सुझाव दिए। उन्होंने जलनिकासी व्यवस्था का प्रोजेक्ट सात भागों में बांटकर तैयार करने का सुझाव दिया, जिसमें गंगा, यमुना और ससुरखदेरी नदी के किनारे नजर जैसे नाले का निर्माण, उसके ऊपर सड़क बनाकर रिंग रोड का रूप प्रदान करने, मोदी गेट दारागंज पंपिंग स्टेशन के पश्चिम खाली मैदान में एसटीपी बनाने और एसटीपी से शोधित पानी बाघम्बरी गददी रोड से बख्शी बांध स्लूज गेट के पास निकालने, जलभराव की समस्या से स्थाई समाधान के लिए हेड से टेल तक नाली, नाले के निर्माण का सुझाव दिया।  पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश गंगा ने पत्रकार कॉलोनीआदि ने भी अपने क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.