Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 24 October 2019 : अपना दल एस के राजकुमार पाल 29699 मतों से चुनाव जीते prayagraj News

प्रतापगढ़ में सदर विधानसभा के उप चुनाव में राजकुमार ने जीत दर्ज की है। पुलिस ने तीन साइबर ठगी करने वाले बदमाशो को दबोचा है। डेढ करोड1 की चोरी के मामले में एक महिला भी शामिल है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 07:29 PM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 07:29 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 24 October 2019 : अपना दल एस के राजकुमार पाल 29699 मतों से चुनाव जीते prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 24 October 2019 : अपना दल एस के राजकुमार पाल 29699 मतों से चुनाव जीते prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में सदर विधानसभा के उप चुनाव में जीत हासिल करके अपना दल ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। साइबर क्राइम सेल ने एटीएम कार्ड डिटेल और मोबाइल फोन चुराकर तीन लाख रुपये की खरीदारी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैै। वहीं कैश वैन से 1.52 करोड़ रुपये उड़ाने वाले शातिर बदमाशों के गिरोह में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इसकी भनक लगने पर प्रयागराज पुलिस की एक टीम फिर से तमिलनाडु भेजी गई है।

loksabha election banner

अपना दल एस के राजकुमार पाल 29699 मतों से चुनाव जीते:

प्रतापगढ़ जनपद में सदर विधानसभा के उप चुनाव में जीत हासिल करके अपना दल ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। गुरुवार को मतगणना के बाद अपना दल-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार राजकुमार पाल को 29 हजार 721 वोटों से विजयी घोषित किया गया। सदर सीट पर 2017 में अपना दल से विधायक चुने गए संगम लाल गुप्ता के सांसद बन जाने से यह सीट रिक्त हुई थी। इस पर उप चुनाव कराया गया। भाजपा ने गठबंधन के तहत यह सीट अपना दल को दी। इसके बाद अपना दल ने राजकुमार पाल को मैदान में उतारा। मतदान के बाद गुरुवार को भारी गहमा-गहमी के बीच वोटों की गिनती हुई। इसमें राजकुमार पाल को निर्वाचित घोषित किया गया। राजकुमार को 52949 वोट मिले। रनर रहे सपा प्रत्याशी बृजेश वर्मा को 23928 वोट मिले।

एटीएम की डिटेल चुराकर खरीदारी करने वाले तीन गिरफ्तार :

साइबर क्राइम सेल ने एटीएम कार्ड डिटेल और मोबाइल फोन चुराकर तीन लाख रुपये की खरीदारी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैै। उनके कब्जे से खरीदे गए सामान भी बरामद हुए हैं। झूंसी पुलिस ने आजाद नगर निवासी सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट केआर सिंह की पत्नी साधना के एटीएम कार्ड के जरिए 40 हजार की खरीदारी के मामले में किराएदार विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। हंडिया में कुकुढ़ा गांव निवासी विजेंद्र एमकॉम करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उधर, थरवई पुलिस ने सहसों चौराहे से सरायइनायत के कसेरुआ कला गांव निवासी बीएससी फेल धमेंद्र कुमार और कांदी गांव निवासी इंटर के छात्र संदीप कुमार को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल फोन, साउंड बॉक्स, एलईडी टीवी, कैमरा बरामद किया। संदीप ने अपने चाचा शिक्षक मणि वर्मा के एटीएम की डिटेल देखने के बाद मोबाइल फोन से सिम निकाल खराब सिम लगा दिया था। 

डेढ़ करोड़ उड़ाने वाले गैंग में महिला भी शामिल :

कैश वैन से 1.52 करोड़ रुपये उड़ाने वाले शातिर बदमाशों के गिरोह में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इसकी भनक लगने पर प्रयागराज पुलिस की एक टीम फिर से तमिलनाडु भेजी गई है। इस दफा पुलिस टीम में कई महिला सिपाही भी शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में डेरा डाले पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करके तीन लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद गिरोह में महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि 21 दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस की किरकिरी हो रही है। इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई थीं।  बीते तीन अक्टूबर को सिविल लाइंस जंक्शन के बाहर स्थित होटल पोलोमैक्स के बाहर खड़ी एसआइएस प्रोसीजर कंपनी के कैश वैन से शातिर चोरों ने डेढ़ करोड़ रुपये भरा बक्सा गायब कर दिया था। इससे जिले में सनसनी फैल गई थी। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के बारे में तो पता चल गया लेकिन उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.