Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 2 October 2019 : इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर व युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर और युवक ने फांसी लगा आत्‍महत्‍या कर लिया। वहीं मांस बेचने के आरोपितों को छुड़ाने के लिए परिजन पुलिस से भिड़े। आकाशीय बिजली से युवक झुलसा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 06:58 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 06:58 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 2 October 2019 : इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर व युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की
Top Prayagraj News of the day, 2 October 2019 : इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर व युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में रक्षा अध्‍ययन विभाग के प्रोफेसर संजीव भदौरिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर लिया तो सोरांव में एक पेड़ से लटकती युवक की लाश मिली। वहीं प्रतिबंधित मवेशी का मांस बेच रहे कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। परिजन उन्‍हें छुड़ाने के लिए पुलिस से उलझ गए। बाद में फोर्स की सहायता से आरोपितों को पुलिस ले गई। इसी क्रम में दोपहर में झमाझम बारिश ने जहां शहरवासियों को परेशान किया वहीं यमुनापार में एक युवक आकाशीय बिजली की जद में आने से जख्‍मी हो गया।

loksabha election banner

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर व युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में रक्षा अध्‍ययन विभाग के प्रोफेसर संजीव भदौरिया 50 ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वह इटावा के रहने वाले थे। प्रयागराज में चंद्रलोक के पास रहते थे। भोर में तीन बजे उन्होंने फांसी लगाई। वह काफी दिनों से तनाव में चल रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं धूमनगंज के मैजिक चालक की सोरांव में पेड़ पर झूलती लाश मिली। धूमनगंज के हरवारा का रहने वाला विपुल यादव 25 पुत्र रामनरेश अपनी खुद की मैजिक वाहन चलाता था। मंगलवार को वह प्रयागराज में कार्यरत एक दीवान के सामन को मैजिक में लादकर रायबरेली गया था। वहां से बुधवार की सुबह लौट रहा था।

प्रतिबंधित पशु का मांस के साथ पकड़ा, छुड़ाने में पुलिस से भिड़े परिजन 

अटाला में बुधवार को प्रतिबंधित पशु का मांस बेचा जा रहा था। सूचना पर खुल्‍दाबाद इंस्‍पेक्‍टर ने दबिश देकर प्रतिबंधित पशु का मांस बेच रहे लोगाें को पकड़ लिया। आरोपितों को छुड़ाने के लिए उनके परिजन पुलिस से भिड़ गए और धक्‍का-मुक्‍की करने लगे। इससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इंस्‍पेक्‍टर ने अतिरिक्‍त फोर्स बुलाई तब जाकर आरोपितों को थाने ले जाया गया। उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। गांधी जयंती पर स्‍लाटर हाउस बंद होने के कारण चोरी-छिपे मांस बेचा जा रहा था। कुछ सिपाहियों और दरोगा की मिलीभगत का भी आरोप है।

 दिन में छाया अंधेरा, बारिश में गिरी बिजली, एक झुलसा

बुधवार की दोपहर में करीब दो घंटे की झमाझम बारिश के बीच यमुनापार क्षेत्र के नारीबारी में आसमान से बिजली गिरी, जिससे एक युवक झुलस गया। वहीं बारिश ने जगह-जगह जलभराव कर दिया। शहर के कई स्‍थानों पर दीवार और पेड़ गिरने की सूचना है। बारिश ने जगह-जगह जलभराव कर दिया। शहर के कई स्‍थानों पर दीवार और पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा। बारिश से सड़कों और गलियों में पानी भर गया। इससे राहगीरों और मुहल्‍ले के लोगों को परेशानी हुई। वहीं मऊआइमा थाना क्षेत्र के छीतेमऊ वाजिदपुर निवासी बंशीलाल पुत्र परमेश्वर प्रसाद के घर पर आसमानी बिजली गिरने से घर में रखा सामान जल गया। हादसे के समय घर में बंसीलाल और उसका भाई जियालाल समेत परिवार के लोग मौजूद थे। संयोग ही था कि सभी बाल-बाल बच गएl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.