Move to Jagran APP

इस गांव के लोगों की उड़ी रहती है नींद, प्रयागराज के गींज में लोग रात में दे रहे पहरा, जानिए वजह

गीज गांव के लोग इधर महीने भर से रात में सो नहीं पा रहे हैं। तमाम घरों में परिवार का कोई न कोई सदस्य रात भर जगता रहता है। वजह हैं चोर गिरोह। इस गांव में महीने भर के भीतर चोरी की छह घटनाएं घरों में हो चुकी हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 05:17 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 05:17 PM (IST)
इस गांव के लोगों की उड़ी रहती है नींद, प्रयागराज के गींज में लोग रात में दे रहे पहरा, जानिए वजह
कई महिलाओं से घर के बाहर गहने छीने जा चुके हैं जिससे घर के अंदर और बाहर लोग सहमे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। अगर आपके आसपड़ोस मेंं घरों में चोरी की घटनाएं होती रहें तो लाजिमी है कि आपकी भी रातों की नींद उड़ जाएगी। डर बना रहेगा कि चोर कहीं आपके भी मकान को निशाना न बना लें। आप भी रात में जगकर पहरा देने लगेंगे। ठीक यही हालत है बारा के गींज गांव में रहने वाले लोगों की। इस गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है जिससे लोग घबराए रहते हैं। मंगलवार रात भी चोरों ने एक घर में घुसकर हाथ साफ कर दिया। कई महिलाओं से घर के बाहर गहने छीने जा चुके हैं जिससे घर के अंदर और बाहर लोग सहमे हैं।

loksabha election banner

दो चोर पकड़े गए तब भी थमी नहीं घटनाएं 

यमुनापार इलाके में है बारा थाना क्षेत्र का गीज गांव।  इस गांव के लोग इधर महीने भर से रात में सो नहीं पा रहे हैं। तमाम घरों में परिवार का कोई न कोई सदस्य रात भर जगता रहता है। वजह हैं चोर गिरोह। इस गांव में महीने भर के भीतर चोरी की छह घटनाएं घरों में हो चुकी हैं। छोटी-मोटी चोरी के मामले पहले भी होते रहे हैं लेकिन इधर लगातार चोरों की सक्रियता ने लोगों को सहमा दिया है। पिछले हफ्ते रात में चोरी के लिए आए दो चोरों को पहरा दे रहे लोगों ने दबोचकर पीटा था जिससे उन दोनों की हालत खराब हो गई थी। बाद में पुलिस ने उन दोनों को जेल भेज दिया था लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि तब भी गांव में चोरी हो रही है। यही नहीं, आलम यह हो गया कि भोर में घर से निकली महिलाओं के शरीर से अपराधी गहने खींचकर भागने लगे हैं।

 

मंगलवार रात भी एक परिवार के लिए अमंगल

मंगलवार की रात भी गींच गांव के एक परिवार के लिए अमंगल साबित हो गई। रोहणी प्रसाद दुबे के आंगन की जाली तोड़कर छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। दरअसल घर में कोई था नहीं। इस परिवार के लोग एक गर्भवती महिला की डिलेवरी के सिलसिले में जसरा अस्पताल गए हुए थे। चोरों ने घर सूना देख मौका पाते ही हाथ साफ कर दिया। इसके बगल के ही रणछोड़ सिंह के यहां भी चोरों ने बाहर से  दरवाजा बंद कर दिया  लेकिन चोरी करने में असफल रहे। लगातार चोरी से गांव वालों में गुस्सा व्याप्त है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है ,कहा जा रहा है कि गांव का ही कोई भेदिया चोरों के साथ मिला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.