Move to Jagran APP

ट्रिपल आइटी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमे भावी टेक्नोक्रेट्स Prayagraj News

ट्रेजर हंट और जाम सेसन तथा नाइट आफ बोर्ड एंड चाइना टाऊन नामक प्रतियोगिता से हुई। कार्यवाहक निदेशक प्रो. अनुपम अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के जीवन में उत्सव की उपयोगिता को बताया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 09:38 AM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 09:38 AM (IST)
ट्रिपल आइटी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमे भावी टेक्नोक्रेट्स Prayagraj News
ट्रिपल आइटी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमे भावी टेक्नोक्रेट्स Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) का चार दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'इफरवेसेंस-2019Ó की शुरुआत बुधवार को हुई। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों की ओर से लावण्य नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान प्रसिद्ध कवि मनराज सिंह ने अपनी कविताओं से खूब ठहाके लगवाये।

loksabha election banner

इसके बाद देर शाम ट्रेजर हंट और जाम सेसन तथा नाइट आफ बोर्ड एंड चाइना टाऊन नामक प्रतियोगिता से हुई। कार्यवाहक निदेशक प्रो. अनुपम अग्रवाल ने अपने संबोधन में छात्रों के जीवन में उत्सव की उपयोगिता को रेखांकित किया। कुलसचिव प्रो. शिर्शु वर्मा ने कहाकि छात्रों में अपनी प्रतिभा को शिखर तक पहुंचाने के लिए अध्ययन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए। एसोसिएट अधिष्ठाता (विद्यार्थी) डॉ. विजय चौरसिया, प्रणव झावर ने भी विचार रखे। छात्र जिमखाना अध्यक्ष प्रखर चतुर्वेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा देश के आठ प्रदेश के कलाकारों ने लोकनृत्य का प्रदर्शन किया।

छात्रों ने 'आरंभ 2019 में दिखाई प्रतिभा:

ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के बीवोक फूड प्रोसेसिंग  विभाग की ओर से बुधवार को दो दिवसीय कार्यक्रम 'आरंभ-2019Ó का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष तथा 'विश्व खाद्य दिवसÓ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस दौरान फेस पेंटिंग, प्रोवर्ब पिक्शनरी, कोलाज, रंगोली एवं ऐडमेड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों की कलात्मकता को प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह एवं निर्णायक मंडल ने भी सराहना की। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता से छात्रों ने विश्व खाद्य दिवस पर 'ईंट राइट इंडियाÓ का संदेश दिया। प्रतियोगिता में कीर्ति शुक्ला, दिव्या शर्मा, कुशा राय, रजत शर्मा, श्रुति केसरवानी, प्रगति दुबे, ओम केसरवानी अव्वल रहे। निर्णायक की भूमिका डॉ. सुमन अग्रवाल, डॉ. रचना सिंह, डॉ. जमील अहमद ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन बीवोक फूड प्रोसेसिंग की संयोजिका नीलम दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजली ने किया।

दिव्या मिस व श्रेयांश बने मिस्टर फ्रेशर:

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध केपी उच्च शिक्षा संस्थान में बुधवार को फ्रेशर फंक्शन का आयोजन किया गया। बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की दिव्या द्विवेदी को मिस और श्रेयांश त्रिपाठी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय व उप प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी ने परिणाम की घोषणा की। मिस फ्रेशर चुने जाने के बाद दिव्या ने कहा उनके जीवन का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण है। श्रेयांश ने कहा ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं, उनको मुख्यधारा में लाना ही उनकी पढ़ाई का मूल उद्देश्य है। इस अवसर पर शिक्षक सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमित द्विवेदी, कंचन यादव, आनंद यादव, जनसंपर्क अधिकारी अमरीश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.