Magh Mela: गंगा किनारे दलदल, दो महीने बाद शुरू हो रहे माघ मेला की बसावट में आएगी बाधा

करीब दो महीने तक बाढ़ का पानी रहा। अब जलस्तर कम हुआ तो गंगा के दोनों किनारों पर दलदल है। किनारे पर बालू कम है। इस दलदल के कारण आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। संगम तक लोग गाड़ी से नहीं पहुंच पा रहे हैं।